19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीता ज्ञान से मिलती मानसिक शक्ति

गीता ज्ञान से मिलती मानसिक शक्तिइसे जीवन में उतारने से ही वैश्विक समस्या का समाधान संभव फोटो संख्या- 07परिचय- कार्यक्रम में ओडीसी नृत्य प्रस्तुत करते नेहा शर्मा व महेश शर्मा फोटो संख्या- 08परिचय- दीप जला गीता ज्ञान यज्ञ का उद्घाटन करते अतिथि सदर, दरभंगा : मनुष्य को श्रीमद् भागवत गीता का ज्ञान आवश्यक है. यह […]

गीता ज्ञान से मिलती मानसिक शक्तिइसे जीवन में उतारने से ही वैश्विक समस्या का समाधान संभव फोटो संख्या- 07परिचय- कार्यक्रम में ओडीसी नृत्य प्रस्तुत करते नेहा शर्मा व महेश शर्मा फोटो संख्या- 08परिचय- दीप जला गीता ज्ञान यज्ञ का उद्घाटन करते अतिथि सदर, दरभंगा : मनुष्य को श्रीमद् भागवत गीता का ज्ञान आवश्यक है. यह आत्माओं के लिए मानसिक टॉनिक के रूप में काम करता है. मनुष्य को अपने जीवन में इस ग्रंथ का अनुशरण करना चाहिए. इससे मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता है. रविवार को यह बातें लालबाग स्थित लक्ष्मेश्वर कमला पुस्तकालय में त्रिदिवसीय श्रीमद् भागवत गीता कथा के उद्घाटन सत्र के अवसर पर पहले दिन रविवार को मुख्य प्रवचनकर्ता के रूप में राजयोगिनी कंचन दीदी ने कही. उन्होंने कहा कि इस ग्रंथ के माध्यम से मानसिक एवं वैश्विक स्थिति का समाधान होता है. श्रीमद् भागवत से आध्यात्मिक शक्ति भी मिलती है. इससे पूर्व सिविल कोर्ट के प्रो देवचंद्र चौधर, सम्मानित अतिथि के रूप में पुस्तकालय के सचिव अनित झा ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. मौके पर एक निजी फाउंडेशन के कुमारी नेहा शर्मा व महेश शर्मा ने ओडीसी नृत्य प्रस्तुत कर भक्तों का मन मोह लिया. इस अवसर पर प्रो देवचंद्र चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से आध्यात्कि विचारधारा उत्पन्न होती है. इसे निरंतर करने की जरूरत है. अनिल झा ने वर्तमान समय में इसकी जरूरत को बताया. मंच संचालन संस्था के बीके सुधाकर द्वारा किया गया. पहले दिन रविवार को मुख्य प्रवचनकर्ता कंचन दीदी ने गीता में वर्णित कुरूक्षेत्र की इतिहास से भक्तों को अवगत कराये. उन्होंने अपनी मधुरवाणी से इसका विश्लेषण करते हुए कहा कि इससे मनुष्यों का मार्ग प्रशस्त होता है. इसे अपनी जीवन में उतारना चाहिए. ीाक्त उनकी वचनों को सुनकर भक्ति की धारा में बहते चले जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें