23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 वां गीता जयंती वार्षिकोत्सव सत्संग समारोह आज से

45 वां गीता जयंती वार्षिकोत्सव सत्संग समारोह आज सेदरभंगा . 45 वां गीता जयंती वार्षिकोत्सव समारोह 21 दिसंबर से लहेरियासराय स्थित चैती दुर्गा महावीर जी स्थान चट्टी चौक पर आयोजित है. इस समारोह में संतगण गीता में भगवान श्रीकृष्ण की अमृतवाणी से भक्तों को आह्लादित करेंगे. इसका आयोजन श्रीश्री 108 गीता जयंती सत्संग समारोह समिति […]

45 वां गीता जयंती वार्षिकोत्सव सत्संग समारोह आज सेदरभंगा . 45 वां गीता जयंती वार्षिकोत्सव समारोह 21 दिसंबर से लहेरियासराय स्थित चैती दुर्गा महावीर जी स्थान चट्टी चौक पर आयोजित है. इस समारोह में संतगण गीता में भगवान श्रीकृष्ण की अमृतवाणी से भक्तों को आह्लादित करेंगे. इसका आयोजन श्रीश्री 108 गीता जयंती सत्संग समारोह समिति महावीरजी स्थान लहेरियासराय के द्वारा किया जा रहा है. 21-25 दिसंबर तक आयोजित इस सत्संत समारोह में काशी के संत सुब्रहमण्यम स्वामी, जगत गुरु मिथिल पीठाधीश्वर विष्णुदेवाचार्य, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज, कोलकाता शंकरमठ के प्रज्ञानंद जी महाराज, डा. विघ्नेशचंद्र झा, स्वामी मयंक जी महाराज, सुश्री रामायणी शामिल हैं. सतसंग समारोह के अध्यक्ष मुनिंद्र ने सभी आध्यात्मिक व आमलोगों से गीतोपदेश सुनने का आग्रह करते हुए ज्ञान यज्ञ समारोह को सफल बनाने की बात कही. कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी सोनू चौधरी बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें