हुजूर, पहले पति को मारा, अब घर से निकालने की दे रहा धमकी फोटो:::::21परिचय : लोगों की फरियाद सुनते एसएसपी एके सत्यार्थी दरभंगा : हुजूर, जमीन के कारण मेरे पति को मारपीट कर हाथ तोड़ दिया. अब घर से निकालने की धमकी देते हैं. नहीं निकलने पर जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है. थाना पर जाने के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर रही है. थानाध्यक्ष उनलोगों से मिले हुए हैं. यह बात कहते हीं केवटी थाना क्षेत्र के खिरमा गांव के पथरा निवासी मोहित यादव की पत्नी किरण देवी रोने लगी. वरीय पुलिस अधीक्षक एके सत्यार्थी के जनता दरबार में गुरुवार को पहुंचकर उसने अपने भैंसूर राजगीर यादव सहित सात लेागों पर उनकी जमीन हड़पने की शिकायत की. थानाध्यक्ष पर एक पक्षीय कार्रवाई करने की शिकायत करते हुए कहा कि उनकी बातों को वे अनसूना करते हैं. एसएसपी ने पीडि़ता की शिकायत सुनने के बाद तत्काल फोन पर थानाध्यक्ष से बात क ी. उसी समय उन्होंने कार्रवाई का निर्देश दिया. इसी तरह कुशेश्वरस्थान निवासी पार्वती देवी ने अपने पति की हत्या का आरोप उसके भाई पर लगाया. उनका कहना था कि इसके बावजूद पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. जनता के दरबार में दर्जनों फरियादियों ने अपनी शिकायतें एसएसपी के समक्ष रखी. एसएसपी ने फरियादियों की बातों को सुनकर तत्काल थानाध्यक्ष को फोन पर कार्रवाई का निर्देश दिया. वैसे भूमि विवाद से संबंधित ज्यादातर मामले जनता दरबार में आये.
BREAKING NEWS
हुजूर, पहले पति को मारा, अब घर से निकालने की दे रहा धमकी
हुजूर, पहले पति को मारा, अब घर से निकालने की दे रहा धमकी फोटो:::::21परिचय : लोगों की फरियाद सुनते एसएसपी एके सत्यार्थी दरभंगा : हुजूर, जमीन के कारण मेरे पति को मारपीट कर हाथ तोड़ दिया. अब घर से निकालने की धमकी देते हैं. नहीं निकलने पर जान से मारने की भी धमकी दी जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement