31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर बिजली विभाग ने भेज दिया गलत विपत्र

हुजूर बिजली विभाग ने भेज दिया गलत विपत्र \\\\टं३३ी१त्र/र फोटो:::::31परिचय : फरियाद सुनाने को कतारवद्ध लोगडीएम के जनता दरबार में लोगों ने रखी फरियाद दरभंगा : जिलाधिकारी दरभंगा बाला मुरूगन डी जनता के दरबार में उपस्थित थे. जनता के दरबार में कुल 122 मामले आये. जिनमें प्रमुख रूप से भूमि दखल कब्जा से संबंधित, बीपीएल […]

हुजूर बिजली विभाग ने भेज दिया गलत विपत्र \\\\टं३३ी१त्र/र फोटो:::::31परिचय : फरियाद सुनाने को कतारवद्ध लोगडीएम के जनता दरबार में लोगों ने रखी फरियाद दरभंगा : जिलाधिकारी दरभंगा बाला मुरूगन डी जनता के दरबार में उपस्थित थे. जनता के दरबार में कुल 122 मामले आये. जिनमें प्रमुख रूप से भूमि दखल कब्जा से संबंधित, बीपीएल सूची में नाम जुड़़वाने, इन्दिरा आवास, वृद्घा पेंशन, भूमि अतिक्रमण , छात्रवृत्ति, फसल क्षति समेत अन्य मामले थे. खराजपुर के परमानन्द मिश्र ने बताया कि उनके आवासीय मकान में विद्युत कनेक्शन है, जिसका विपत्र का भुगतान उनके द्वारा समय पर किया जा रहा है. मार्च तक उन्होंने भुगतान कर दिया है. मीटर में गड़बड़ी की शिकायत विभाग से की पर ठीक नहीं कराया गया. अब अप्रैल से अगस्त तक का विद्युत विपत्र 11989़ 00 रूपया का भेजा गया है.डीएम ने कनीय अभियंता को निर्देश दिया कि अविलंब इसे जांच कर ठी करावें. साथ ही विपत्र को भी ठीक करें. चकवा के छेदी दास ने बताया गया कि वे गरीब भूमिहीन है. उनका नाम बीपीएल सूची में दर्ज है. परन्तु उन्हें इन्दिरा आवास योजना का लाभ अभी तक नही मिला है। अलीनगर के मोतीपुर की गौड़ी देवी ने बताया कि उनके माता मसोमात तिलिया देवी की मृत्यु भूकम्प के झटका में बिजली का तार गिर जाने से स्पर्शाघात की वजह से हो गयी. उन्हे अभी तक भूकम्प पीडि़त सहायता राशि का भुगतान नही किया गया है. डीएम ने इस शिकायत पर वरीय उप समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया. इसी तरह अन्य ने भी अपनी शिकायतें रखी. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला जन शिकायत पदाधिकारी रमेश चन्द्र चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें