15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतुर्थ सेमेस्टर की माखिक परीक्षा 20 से

चतुर्थ सेमेस्टर की माखिक परीक्षा 20 से दरभंगा . लनामिवि के पीजी प्राचीन भारतीय इतिहास पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग की ओर से चतुर्थ सेमेस्टर अंतिम वर्ष के परीक्षार्थियों के 15 एवं 16 वें पत्र की परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए डा. मदन मोहन मिश्र ने कहा कि पर्यटन […]

चतुर्थ सेमेस्टर की माखिक परीक्षा 20 से दरभंगा . लनामिवि के पीजी प्राचीन भारतीय इतिहास पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग की ओर से चतुर्थ सेमेस्टर अंतिम वर्ष के परीक्षार्थियों के 15 एवं 16 वें पत्र की परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए डा. मदन मोहन मिश्र ने कहा कि पर्यटन प्रतिवेदन एवं लघु शोध प्रबंध सभी परीक्षार्थी विभाग एवं महाविद्यालय में 18 दिसंबर तक जमा कर दें. वहीं पीजी विभाग में 15 वें पत्र की परीक्षा 20 दिसंबर को एवं 16 वें पत्र की परीक्षा 24 दिसंबर को होगी. जीडी कॉलेज के छात्रों की 15 वें पत्र की परीक्षा 21 दिसंबर एवं 16 वें पत्र की परीक्षा 22-23 दिसंबर तक अपने महाविद्यालय में होगी. एआइएसएफ (आर) का जनसंपर्क अभियानदरभंगा : एआइएसएफ (क्र ांतिकारी) की ओर से गुरुवार को लनामिवि प्रशासन के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने अपनी 21 सूत्री मांगों के बावत छात्रों को अवगत कराते हुए कहा कि आंदोलन के बावजूद विवि प्रशासन ने मांगे पूरी करने के बदले छात्रों पर मुकदमा दायर किया है. अपनी मांगों को पूरा करने के लिए आंदोलन को और तेज करने की जरुरत है. इनकी मुख्य मांगों में छात्रों पर विवि प्रशासन की ओर से की गयी मुकदमा वापस लेने, स्नातक द्वितीय खंड के परीक्षाफल में सुधार कर अविलंब परीक्षाफल प्रकाशित करने, एमएड 1997-98 का परीक्षाफल अविलंब प्रकाशित करने, एकेडमिक कैलेंडर का पालन करने आदि शामिल है. इन्होंने सभी छात्रेां से अपील किया है कि शिक्षामंत्री एवं भूमि व राजस्व सुधार मंत्री के समक्ष प्रदर्शन कर विवि प्रशासन के तानाशाही रवैये का लिखित ज्ञापन दिये जाने के कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनावें. जनसंपर्क अभियान के दौरान डा. सुमन कुमार झा, चंद्रभूषण झा, शंकर सिंह, मिथुन कुमार, दीपक स्टार, अभिषेक कुमार आदि कार्यकर्त्ता शामिल थे. प्रशिक्षण लेकर लौटी एनएसएस की टीमयूनिसेफ तथा बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वावधान मे ं पटना में 10-12 नवंबर तक आयोजित कार्यशाला में भाग लेकर गुुरुवार को लनमिवि के एनएसएस स्वयंसेवक एवं समन्वयक दरभंगा लौट गये. आयोजित कार्यशाला में एनएसएस समन्वयक डा. आरएन चौरसिया के नेतृत्व में कार्यक्रम पदाधिकारी डा. अशोक कुमार मेहता, डा. अभिलाषा सिंह, डा. अंजनी कुमार सिंह ने भाग लिया. वहीं स्वयंसेविका के रुप मंे जया सिंह, शिल्पा कुमारी, निधि कुमारी, प्रकाश कुमार, श्रुति नारायण एवं विष्णु कुमार आदि ने भाग लिया था. प्रशिक्षण से लौटे समन्वयक ने बताया कि कार्यशाला में जीवन कौशल, एड्स जागरुकता तथा स्वैच्छिक रक्तदान प्रेरण के साथ साथ मादक द्रव्यों के दुष्प्रभाव, किशोरावस्था में गर्भधारण के खतरे एवं यौन संचारित रोग आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें