कैं पस- विवि स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ियों का औपबंधिक चयन, सूची जारी दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के खेल विभाग की ओर से विवि स्तरीय क्रिकेट टीम के चयन की औपबंधिक सूची गुरुवार को जारी कर दी गयी. इसकी पुष्टि खेल अधिकारी डा. अजयनाथ झा ने की है. बता दें कि इसके लिए विवि के खेल विभाग की ओर से 4-6 दिसंबर के बीच अंतर महाविद्यालय क्रिकेट चयन प्रतियोगिता आयोजित किया गया था. इसमें विवि क्षेत्रान्तर्गत करीब एक दर्जन महाविद्यालयों के क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इसमें चयनित किये जाने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी करने में विवि प्रशासन की ओर से हुए विलंब के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म था. अंतत: गुरुवार को औपबंधिक सूची जारी होने के बाद चर्चाओं पर तत्काल विराम लगा है. जारी सूची के अनुसार दरभंगा के रमावल्लभ जालान कॉलेज के चार, पीजी समाजशास्त्र विभाग के एक, सीएम कॉलेज के छह, सीएम साइंस कॉलेज के दो, वहीं मधुबनी के आरके कॉलेज के छह, सीएमबी कॉलेज ड्योढ के एक, डीएनवाई कॉलेज के एक, एलएनजे कॉलेज झंझारपुर के एक, समस्तीपुर के आरबीएस कॉलेज के एक एवं बेगूसराय के जीडी कॉलेज के दो खिलाड़ियों का नाम इस सूची में शामिल है. विवि खेल विभाग की ओर से चयनित 25 खिलाड़ियों में तीन को रिजर्व एवं 22 को खेलने के लिए चयनित किया गया है. प्रशिक्षण के बाद पुन: इसमें से खिलाड़ियों का अंतिम चुनाव किया जायेगा. जो चयनित खिलाड़ी 17 दिसंबर से आयोजित होनेवाले ईस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने विवि की ओर से खेलेंगे. औपबंधिक सूची में भूवन कुमार सिंह, राजीव कुमार, रंजीत कुमार चौधरी, रामकुमार सहनी, विकास कुमार मंडल, संजय यादव, सरोज कुमार यादव, जहांगीर हाशमी, साजिद हुसैन, बी दत्ता, कफिल अहमद हाशमी, रविशंकर प्रसाद, रविनारायण, मनमोहन कुमार, सुमन कुमार, थपकी अहमद, बैजू कुमार, अनिउर इरफान, दीपू कुमार, सुमित कुमार मिश्रा, सुभाष चंद्रा, पुष्पेश कुमार के नाम शामिल हैं. वहीं रिजर्व खिलाड़ियों में प्रवीण कुमार, गोपाल झा एवं नवनीत भारद्वाज को रखा गया है.
कैं पस- विवि स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ियों का औपबंधिक चयन, सूची जारी
कैं पस- विवि स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ियों का औपबंधिक चयन, सूची जारी दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के खेल विभाग की ओर से विवि स्तरीय क्रिकेट टीम के चयन की औपबंधिक सूची गुरुवार को जारी कर दी गयी. इसकी पुष्टि खेल अधिकारी डा. अजयनाथ झा ने की है. बता दें कि इसके लिए विवि के खेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement