कभी लूटी थी वाहवाही, अब बना कबूतरखाना \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो :41परिचय : ट्रायसम भवन के ऊपर बना अतिथिशाला.हाल प्रखंड मुख्यालय स्थित अतिथिशाला का बहेड़ी. प्रखंड मुख्यालय के ट्रायसम भवन के ऊपर बना अतिथिशाला, कबूतरखाने में तब्दील हो गया है. इसका निर्माण 2009-10 में पिछड़ा वर्ग अनुदान योजना से तत्कालीन बीडीओ विपीन कुमार राय ने कराया था. उदघाटन डीएम प्राण मोहन ठाकुर ने 22 दिसंबर 2009 को करते हुए कहा था कि, वाह विपीन, क्या शानदार अतिथिशाला बनाया है. लेकिन श्री राय के जाते ही इस अतिथिशाला में कबूतरों ने अपना बसेरा बना लिया है. इसमें लगा पलंग, सोफा, आलमीरा, डायनिंग टेबुल, पंखा, फ्रीज, कुलर आदि बहूमुल्य चीजें धीरे-धीरे गयब हो गयी. इस संबंध में पूछने पर बीडीओ हुस्न आरा ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि अतिथिशाला में कौन कौन चीज थी या नहीं. मुझसे पहले के बीडीओ ही बता सकते हैं. जबकि तत्कालीन बीडीओ श्री राय ने कहा कि अतिथिशाला में लगे सभी समान को भंडार पंजी में सूचीबद्ध कराया था, जो प्रखंड कार्यालय में होना चाहिए. श्री राय के जाने के बाद ब्रजभूषण सिंह, रमण कुमार (आईएएस), कान्ता झा, लाल ज्योति नाथ साहदेव, राजीव रौशन (आईएएस),कौशल कुमार (आईएएस)एवं आदित्य प्रकाश के बाद अभी मृत्युंजय कुमार विनय कुमार बीडीओ के प्रभार में रह चुके हैं. उपयुक्त दोनों आईएएस बीडीओ इसी अतिथिशाला में रह कर प्रखंड एवं अंचल का कार्य करते थे. इस साल हुए लोकसभा चुनाव समपन्न करा कर आईएएस बीडीओ कौशल कुमार यहां से विरमित हुए.श्री कुमार के समय तक अतिथिशाला में उपयोगी अधिकतर समान मौजूद थे लेकिन उनके जाने के बाद धीरे धीरे सभी समान गायब हो गये. जिस पर अभी तक किसी की नजर नही पड़ी है. इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय में बराबर चर्चा का विषय बना रहता है लेकिन इस को सुचारु ढंग से संचालित रखने में किसी बीडीओ ने सकारात्मक सहयोग नहीं दिया. यदि इसका ध्यान रखा जाता तो आज इस अतिथिशाला की रौनक कुछ अलग ही होती.
BREAKING NEWS
कभी लूटी थी वाहवाही, अब बना कबूतरखाना
कभी लूटी थी वाहवाही, अब बना कबूतरखाना \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो :41परिचय : ट्रायसम भवन के ऊपर बना अतिथिशाला.हाल प्रखंड मुख्यालय स्थित अतिथिशाला का बहेड़ी. प्रखंड मुख्यालय के ट्रायसम भवन के ऊपर बना अतिथिशाला, कबूतरखाने में तब्दील हो गया है. इसका निर्माण 2009-10 में पिछड़ा वर्ग अनुदान योजना से तत्कालीन बीडीओ विपीन कुमार राय ने कराया था. उदघाटन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement