कैंपस- विवि अधिकारी राजभवन तलब दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के वित्तीय परामर्शी, वित्त अधिकारी एवं कुलसचिव को 11 दिसंबर को राजभवन तलब किया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए कुलसचिव डा. सुरेश्वर झा ने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षाकर्मियों के सेवांत लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी के साथ विमर्श को कुलाधिपति कार्यालय में बुलाया गया है. इसमें भाग लेने के लिए सभी अधिकारी निर्धारित तिथि को पटना रवाना होंगे. पीजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षावेदन की तिथि जारीदरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरुवार को पीजी द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2013-15 की परीक्षा प्रपत्र जमा करने, परीक्षा की तिथि एवं परीक्षा केंद्र की सूची जारी कर दी गयी है. इसकी पुष्टि करते हुए परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव ने कहा कि आदेश जारी करने की तिथि से 19 दिसंबर तक बगैर विलंब शुल्क के साथ एवं 23 दिसंबर तक सामान्य विलंब शुल्क के साथ विश्वविद्यालय परीक्षा प्रपत्र स्वीकार करेगी. वहीं इसकी परीक्षा 12 जनवरी 2016 से प्रारंभ होगी. इसमें शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के लिए मधुबनी जिला अंतर्गत जेएन कॉलेज, दरभंगा के केएस कॉलेज, समस्तीपुर के वीमेंस कॉलेज एवं बेगूसराय के एपीएसएम कॉलेज बरौनी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.शोषित पीड़ित कर्मचारी मंच की बैठकदरभंगा. कासिंदसं विवि के शोषित पीड़ित कर्मचारी मंच की बैठक गुरुवार को श्रीदेव मंडल की अध्यक्षता में हुुई. बैठक में इसके आधारभूत संरचना, उद्देश्य एवं स्वरुप के निर्धारण पर विचार विमर्श किया गया. इसमें सशुल्क सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी करने, इस संगठन के संचालन के लिए कुलसचिव स्तर से पत्र निर्गत करवाने, कुलसचिव से संगठन के लिए कमरा, आलमारी, कुर्सी-टेबुल आदि आपूर्ति के लिए पत्र देने का निर्णय लिया गया. वहीं सरकारी नियमानुसार गंभीरतापूर्वक रोस्टर लागू करने का निर्णय लिया गया. पूर्ववर्ती छात्रों की बैठकदरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी कॉमर्स एवं एमबीए के पूर्ववर्ती छात्रों की बैठक गुरुवार को प्रबंधन भवन के सभागार में हुई. इसमें एमबीए पूर्ववर्ती छात्र संघ के औपचारिक गठन एवं आगे इस संगठन का सम्मेलन करवाये जाने पर विमर्श हुआ. वहीं 19 दिसंबर को पुन: बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में वाणिज्य संकायाध्यक्ष डा. एचके सिंह, विभागाध्यक्ष डा. बीबीएल दास सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे. वहीं छात्रों के ओर से संघ के कार्यकारी सचिव सूर्यकांत कुमार, मुक्तिनाथ चौधरी, अभिषेक आनंद, शैलेंद्र झा, आदित्य झा आदि ने संघ की आगामी योजना पर विचार रखा.बीएड परीक्षाफल प्रकाशन की मांगदरभंगा. छात्र समागम के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. मो. कलाम ने लनामिवि के बीएड (2014-15) नियमित छात्रों के परीक्षाफल शीघ्र प्रकाशित कराने की मांग कुलपति से की है. उन्होंने गुरुवार को कुलपति कार्यालय में समर्पित मांग-पत्र के माध्यम से कहा है कि इसकी परीक्षा करीब छह माह पूर्व ही समाप्त हो चुकी है. बावजूद इसके परीक्षा विभाग की शिथिलता के कारण परीक्षाफल का प्रकाशन आजतक नहीं हो पाया है. उधर 15 दिनों के भीतर एसटीइटी, टीइटी एवं प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नियोजित करने की घोषणा कर चुकी है. इसका विज्ञापन इसी माह जारी हो जायेगी. ऐसी परिस्थिति में परीक्षाफल शीघ्र प्रकाशित नहीं होती है तो छात्र आंदोलन काे बाध्य होंगे. डा. कलाम ने कहा कि परीक्षाफल प्रकाशन में विलंब होने से राज्य सरकार की भी बदनामी हो रही है. बारहवीं की जांच परीक्षा ग्यारह सेदरभंगा. रमावल्लभ जालान कॉलेज प्रशासन की ओर से बारहवीं सत्र 2014-16 की जांच परीक्षा ग्यारह दिसंबर से आयोजित की गयी है. प्रधानाचार्य ने निर्देशित किया है कि जो छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं होंगे उन्हें अंतिम परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जायेगा. ट्रैकिंग कर वापस लौटी एनसीसी कैडेटों की टीमदरभंगा. शहर के विभिन्न महाविद्यालयों एवं उच्च विद्यालयों के ट्रैकिंग पर गये चयनित 48 एनसीसी कैडेट ट्रैकिंग कर वापस चले आये हैं. ये कैडेट 29 नवंबर से 7 दिसंबर तक के लिए दरभंगा से कोल्हापुर (महाराष्ट्र) ट्रैकिंग पर गये थे. इन कैडेटों ने 100 किलोमीटर की पहाड़ों, जंगलों व पठार की पगडंडियों का सफर तय किया. कंटिजेंट कमांडर लेफ्टिनेंट अनिल कुमार चौधरी एवं फस्ट ऑफिसर आरएन सिंह ने बताया कि 1660 ई. में छत्रपति शिवाजी महाराज की ओर से अपने बचाव में पनहल्ला फोर्ट से विशालगढ़ तक का ऐतिहासिक मार्ग का प्रयोग किया था. जो इन ट्रैकरों ने ट्रैकिंग के रूप में प्रयोग किया.
BREAKING NEWS
कैंपस- विवि अधिकारी राजभवन तलब
कैंपस- विवि अधिकारी राजभवन तलब दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के वित्तीय परामर्शी, वित्त अधिकारी एवं कुलसचिव को 11 दिसंबर को राजभवन तलब किया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए कुलसचिव डा. सुरेश्वर झा ने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षाकर्मियों के सेवांत लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी के साथ विमर्श को कुलाधिपति कार्यालय में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement