\\\\टं३३ी१त्र/ू/रआश्वाासन के बाद भी भवानी व नवटोल में शुरु नहीं हुई विद्युत आपूर्ति \\\\टं३३ी१त्र/रबिरौल : एसडीओ मो. शफीक के सख्त निर्देश के बाद भी विद्युत कपंनी उनके आदेश की धज्जियां उड़ा रहा है. पिछले एक माह से प्रखंड के नवटोल और भवानीपुर गांव में तैंतीस हजार वोल्ट का कीट जलने से बिजली सेवा ठप है. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने दरभंगा और सुपौल स्टेट हाईवे को ठप कर दिया था.जाम को छुड़ाने के लिए एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ रजत किशोर सिंह पहुंचे थे. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के विरूद्व खड़ी खोटी सुनाई. उपभोक्ताओं के आक्रोश को देखकर बीडीओ ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार बैरियो से मोबाईल पर बात की. बिजली विभाग ने बीडीओ को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मंगलवार तक बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया जायेगा. पर आज तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हुई. ़इससे गुस्साये उपभोक्ताओं ने फिर से बिजली विभाग के विरूद्व आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इधर एसडीओ मो. शफीक ने बताया कि जिला के बिजली विभाग के अधिकारी से बात हुई है . बुधवार को ही बिजली बहाल करने का आश्वासन दिया था. क्यों नहीं हुआ इसकी जानकारी लेते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि संतोषजनक जबाव नहीं मिलने पर वे जिलाधिकारी को इस मामले से संबंधित जानकारी देंगे.
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रआश्वाासन के बाद भी भवानी व नवटोल में शुरु नहीं हुई वद्यिुत आपूर्ति
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रआश्वाासन के बाद भी भवानी व नवटोल में शुरु नहीं हुई विद्युत आपूर्ति \\\\टं३३ी१त्र/रबिरौल : एसडीओ मो. शफीक के सख्त निर्देश के बाद भी विद्युत कपंनी उनके आदेश की धज्जियां उड़ा रहा है. पिछले एक माह से प्रखंड के नवटोल और भवानीपुर गांव में तैंतीस हजार वोल्ट का कीट जलने से बिजली सेवा ठप है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement