23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेत्र रोग विशेषज्ञों ने आधुनिक उपकरणों से ऑपरेशन के बताये गुर

नेत्र रोग विशेषज्ञों ने आधुनिक उपकरणों से ऑपरेशन के बताये गुर दरभंगा. बिहार ऑपथेलेमोलॉजी सोसाइटी कान्फ्रेंस के मौके पर शुक्रवार को आयोजित लाइव सर्जिकल वर्कशॉप के दौरान नेत्र सर्जनों ने अत्याधुनिक के कई गुर बताये. इसके साथ साइंटिफिक सेशन में भी रोगों के उपचार के कई विधियों की जानकारी दी. स्पीकर डॉ अभिषेक ने पार्ट्स […]

नेत्र रोग विशेषज्ञों ने आधुनिक उपकरणों से ऑपरेशन के बताये गुर दरभंगा. बिहार ऑपथेलेमोलॉजी सोसाइटी कान्फ्रेंस के मौके पर शुक्रवार को आयोजित लाइव सर्जिकल वर्कशॉप के दौरान नेत्र सर्जनों ने अत्याधुनिक के कई गुर बताये. इसके साथ साइंटिफिक सेशन में भी रोगों के उपचार के कई विधियों की जानकारी दी. स्पीकर डॉ अभिषेक ने पार्ट्स ऑफ इंडायरेक्ट ऑथेलसोस्कॉप एंड इट्स ऑप्टिकल प्रिंसिपुल विषय पर व्याख्यान दिये. डॉ दीपक अग्रवाल ने ऑपलिकेशन्स ऑफ इंडायरेक्ट ऑथेलमोस्कॉपी विषय पर, डॉ शैलाम सिन्हा ने टेक्निक ऑफ इंडायरेक्ट ऑपथेलमोस्कॉपी, डॉ सत्य प्रकाश तिवारी ने हाउ टू ओवर कम दी डिफक्लटिज फेस्ट ड्यूरिंग इंडायरेक्ट ऑपथेलसोस्कॉपी, डॉ अभिषेक केडिया ने फंड्स ड्रोइंग एंड कलर कोडिंग और डॉ विशाल किशोर ने यूज ऑफ इंडायरेकट ऑपथेलमोस्कॉपी इन स्पेशल सिचुएशन विषय पर विचार व्यक्त किये. इस सेशन की चीफ इंस्ट्रक्टर डॉ पूजा सिन्हा थीं. इसके अलावा डॉ नागेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में डॉ परिजात सौरभ, डॉ जेजी अग्रवाल, डॉ प्रणव रंजन, डॉ सत्यजीत, डॉ सुधीर कुमार और डॉ सुभाष प्रसाद ने विभिन्न के निदान के लिए अत्याधुनिक उपचार विषयों पर व्याख्यान दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें