कामयाबी के लिए पटनिया स्कूल के एचएम आज होंगे पुरस्कृत फोटो::::: स्कूल, प्रधानाध्यापक एवं बीईओ का बिहार विद्यालय परीक्षा समिति करेगी पटना में सम्मानितबिरौल. शहरी सुविधा व विभागीय संजीदगी के कारण सुविधा संपन्न विद्यालयों की तुलना में संसाधनों विहीन रहते हुए भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के पटनिया विद्यालय ने पिछले साल हुए मैट्रिक की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर नई मिशाल पेश की. कुशल निर्देशन करनेवाले इस स्कूल के प्रधानाध्यापक को इसके लिए सूबे की सरकार पुरस्कृत करने जा रही है. इस उपलब्धि से विद्यालय के साथ ही पूरे जिले का सिर गौरव से उन्नत हो गया है. 3 दिसंबर को बिरौल के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पटनिया के एचएम मो अकबर को बिहार सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा. मालूम हो कि इस विद्यालय से वर्ष 2014 -15 में मैट्रिक की परीक्षा में कुल 154 छात्रों ने भाग लिया था. इसमें 145 छात्र सफल रहे. इसमें 37 विद्यार्थी जहां प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं 72 छात्रों को द्वितीय स्थान मिला. शेष 36 छात्र तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. सुदूर ग्रामीण इलाके के इस विद्यालय से छात्रों की सफलता का प्रतिशत काफी बेहतर रहा. इसी आधार पर जिले से पटनियां विद्यालय को चुना गया. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पटनिया को आज के दौड़ में भी पूरे आधारभूत संरचना के लिए मोहताज ही है. यहां संसाधन का घोर अभाव है. अधिकांश वर्ग के बच्चे आज भी फर्स पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए विवश हैं. भवन का अभाव नहीं है. मीडिल और हाइस्कू ल मिलाकर कुल 32 कमरे हैं. इसमें कुल 13सौ छात्र-छात्रायें शिक्षा ग्रहण करते हैं. विद्यालय के पास कम्प्यूटर नहीं है. इस वजह से छात्रों को इसकी शिक्षा के लिए बिरौल आना पड़ता है. शिक्षकों के कुशल निर्देशन व अपनी मेहनत के बल पर इस विद्यालय ने राष्ट्रीय मेेधावी परीक्षा में भी अपना जगह बना ली है. वर्ष 2010 से 14 तक प्रत्येक वर्ष आधा दर्जन छात्र इस परीक्षा में सफल होते रहे. ससमय विद्यालय संचालन व गुणवत्तापूर्ण अध्यापन के साथ ही इस क्षेत्र के अभिभावकों का अपने बच्चों के प्रति गंभीरता ने ही यह सफलता का सुअवसर प्रदान किया है.इस संबंध में संपर्क करने पर एचएम मो अकबर ने कहा कि सबसे पहले इस कामयाबी के लिए तत्कालीन बीइओ शालिक राम शर्मा का यह विद्यालय कभी आभार नहीं भुलेगा. यह विद्यालय जो इस मुकाम पर पहुंची है, वह उनकी बदौलत है. साथ ही सभी शिक्षक व क्षेत्र के अभिभावकों का सकारात्मक सहयोग इसके मूल में है. इधर इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बीइओ जयजय राम राय ने कहा कि यह बहुत गौरव की बात है. उत्क्रमित माध्यमिक पटनियां भविष्य में अपना परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहरायेगी.
BREAKING NEWS
कामयाबी के लिए पटनिया स्कूल के एचएम आज होंगे पुरस्कृत
कामयाबी के लिए पटनिया स्कूल के एचएम आज होंगे पुरस्कृत फोटो::::: स्कूल, प्रधानाध्यापक एवं बीईओ का बिहार विद्यालय परीक्षा समिति करेगी पटना में सम्मानितबिरौल. शहरी सुविधा व विभागीय संजीदगी के कारण सुविधा संपन्न विद्यालयों की तुलना में संसाधनों विहीन रहते हुए भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के पटनिया विद्यालय ने पिछले साल हुए मैट्रिक की परीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement