7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्शिा चालक राजा ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

रिक्शा चालक राजा ने पेश की ईमानदारी की मिसाल फोटो:::::::: 24 डीएआर रिक्शावालापरिचय : पर्स वापस करता रिक्शा चालक राजा महतो दरभंगा . आज के समय में बहुत कम लोग मिलते हैं जो भले ही गरीबी में जीते हों, कितने पराये धन का उपभोग करना तो दूर छूना तक पसंद नहीं करते. ऐसा ही ईमानदारी […]

रिक्शा चालक राजा ने पेश की ईमानदारी की मिसाल फोटो:::::::: 24 डीएआर रिक्शावालापरिचय : पर्स वापस करता रिक्शा चालक राजा महतो दरभंगा . आज के समय में बहुत कम लोग मिलते हैं जो भले ही गरीबी में जीते हों, कितने पराये धन का उपभोग करना तो दूर छूना तक पसंद नहीं करते. ऐसा ही ईमानदारी की मिसाल एक बार फिर गरीब रिक्शा चालक राजा महतो ने पेश किया है. उसे जैसे ही सड़क पर गिरा हुआ पर्स मिला वह उसे वैसे ही सदर डीएसपी के पास जाकर जमा कर दिया. बताया जाता है कि निबंधन कार्यालय के समीप उसे शाम करीब साढे छह बजे पर्स मिला. पर्स में मोबाइल बज रहा था. वह उठाकर सीधे डीएसपी दिलनवाज अहमद के पास गया और उन्हें देते हुए कहा कि यह उन्हें रजिस्ट्री ऑफिस के पास मिला है. मोबाइल से पता चला कि आरएस टैंक की रहने वाली पूनम देवी का पर्स उस समय गिर गया था जब वह रहमगंज जाने के लिए ऑटो पर चढ़ रही थी. उसके मोबाइल में ज्योति नंबर लड़की का नंबर सेव था, जिसके आधार पर उसे फोन किया गया. बता दें कि इस रिक्शा चालक को दुर्गा पूजा के दौरान केएम टैंक के पास सोने का चेन मिला था जिसे उसने पूजा समिति के हवाले कर दिया था.उद्घोषणा कराकर जिस महिला का चेन गिरा था उसे दिया गया था. वहीं मिर्जापुर में उसे एक महंगा मोबाइल मिला था, जिसे उसने मोबाइल धारक को फोन आने पर उसे बुलाकर वापस कर दिया. सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था को ले सिटी एसपी ने की बैठक दरभंगा . शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रुप से संचालित हो इसको लेकर सिटी एसपी हर किशोर राय ने मंगलवार को बैठक की. इस बैठक में जिले के सभी थानाध्यक्ष, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सदर डीएसपी शामिल थे. सभी निर्देश दिया कि नो इंट्री का सख्ती से पालन करायें. अवैध रुप से वाहन को खड़ा करने पर रोक लगाने एवं ऑटो रिक्शा समेत अन्य वाहनों के रोड परमिट की जांच करने का निर्देश भी दिया. सिटी एसपी ने कहा कि बुधवार से यह अभियान पूरे जिले में चलेगा. समकालीन अभियान में 69 को जेल दरभंगा : अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश के आलोक में विशेष समकालीन अभियान में 69 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. जबकि तीन लोगों को थाना से ही बेल देकर छोड़ दिया गया. इसके तहत 3 जमानतीय वारंट एवं 46 अजामनतीय वारंट का निष्पादन किया गया. वहीं कुर्की जब्ती एक जगह की गयी. इस दौरान एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया. अभियान के तहत 41.2 लीटर देसी शराब बरामद किया गया एवं अवैध तरीके से शराब के धंधे में लिप्त चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. एसएसपी ने बताया कि जिले में 38 वाहनों से 23 हजार सात सौ रुपये जुर्माना की राशि वसूल की गयी तथा सात वाहनों को जब्त कर जुर्माना की प्रक्रिया के लिए जिला परिवहन कार्यालय भेजा गया. उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें