प्रशिक्षण में सीखे वोटिंग कराने के गुर दूसरे दिन 2200 कर्मियों ने की वोटिंगदरभंगा. विधानसभा चुनाव में ड्यूटी पर लगाये जाने वाले पोलिंग पार्टी कर्मियों काे द्वितीय प्रशिक्षण प्लस टू सफी मुस्लिम हाई स्कूल एवं डा. जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में दिया गया. मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण के दौरान पोलिंग पार्टी एक और दो के कार्योंं का विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण कोषांग के नोडेल पदाधिकारी मो. जेड हसन ने कर्मियाें को बताया कि उन्हें पीठासीन पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर किस प्रकार कार्य करना है. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें ईवीएम संचालन का भी प्रशिक्षण दिया गया. दो हजार से अधिक ने किया मतदानस्थानीय सफी मुस्लिम हाई स्कूल परिसर में आयोजित कर्मियों के पोस्टल बैलेट से मतदान में सोमवार को दूसरे दिन करीब 2200 कर्मियों ने मतदान किया. पोस्टल बैलेट कोषांग के सहायक नोडेल पदाधिकारी श्याम किशोर प्रसाद ने बताया कि गौड़ाबौराम के बूथ पर देर शाम तक वोटिंग होती रही. प्रथम पाली में मतदान की गति धीमी थी. जबकि द्वितीय पाली के प्रशिक्षण के क्र म में वोटिंग की गति काफी तेज रही. बहादुरपुर, कु शेश्वरस्थान (अजा) आदि विधानसभा क्षेत्रों के फैसिलिटेशन सेंटर सह मतदान केंेद्र पर अत्यधिक भीड़ रही. मतदान के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्र के आरओ एवं एआरओ भी मौजूद थे. मतदान की प्रक्रिया 30 अक्टूबर तक चलेगी.
BREAKING NEWS
प्रशक्षिण में सीखे वोटिंग कराने के गुर
प्रशिक्षण में सीखे वोटिंग कराने के गुर दूसरे दिन 2200 कर्मियों ने की वोटिंगदरभंगा. विधानसभा चुनाव में ड्यूटी पर लगाये जाने वाले पोलिंग पार्टी कर्मियों काे द्वितीय प्रशिक्षण प्लस टू सफी मुस्लिम हाई स्कूल एवं डा. जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में दिया गया. मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण के दौरान पोलिंग पार्टी एक और दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement