दरभंगा : जिला पुलिस डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ एपीएम थाना क्षेत्र के थलवाड़ा में इसी माह के 14 तारीख को हुए डकैती कांड का उद्भेदन करने में सफल रही.
गिरफ्तार अपराधी के इकबालिया बयान से थलवाड़ा डकैती कांड का भी खुलासा हो गया. हालांकि पुलिस सदर अनुमंडल क्षेत्र के नगर, मब्बी तथा बहादुरपुर थाना क्षेत्र में लगातार हुए डकैती कांड का उद्भेदन करने मेंं असफल रही है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश में पुलिस सक्रियता से जुटी हुई है.
शुक्रवार को एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बहेड़ी थाना क्षेत्र के बंदा चौक से डकैती की योजना बना रहे मधुबनी जिले के पंडौल निवासी अभिषेक मिश्रा तथा बिरौल के लोहनी गांव निवासी मुन्ना यादव को दबोच लिया गया. इनकी निशानदेही पर तीन अन्य अपराधी बगला बिशनपुर के रौशन पाठक, मन्नू सिंह तथा धनौली बहेड़ी के दिलीप कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा, दो कारतूस, दो चाकू तथा पांच मोबाइल बरामद किया गया है.
फरार है मास्टर माइंड
डकैती की घटना का मास्टर माइंड बिरौल थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. एसएसपी के अनुसार दो लोग कांड की प्लानिंग करते थे. इनमें से एक दिलीप यादव बिरौल के साहो गांव का रहनेवाला है. वहीं दूसरा इसी थाना क्षेत्र के लोहनी गांव निवासी राजेश यादव है. फिलहाल दोनों फरार है. श्री सत्यार्थी ने बताया कि इनकी तलाश जारी है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
दो गिरोह हैं सक्रिय
एसएसपी के अनुसार सदर अनुमंडल क्षेत्र में लगातार घटित डकैती की घटना को दो गिरोह ने अंजाम दिया है. एपीएम थाना क्षेत्र के थलवाड़ा में इसी गिरोह ने कांड को अंजाम दिया है. वहीं नगर, मब्बी ओपी तथा बहादुरपुर में हुई डकैती कांड में दूसरे गिरोह का हाथ है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की संलिप्तता जिले में हुए दूसरे डकैती कांड में नहीं प्रतीत हो रहा है.
एसएसपी श्री सत्यार्थी के मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों ने एपीएम थाना क्षेत्र के थलवाड़ा में हुई डकैती में महज पांच हजार नकद लूटने की बात स्वीकार की है. जेवरात के बाबत अपराधियों का कहना है कि मास्टर माइंड लेकर उसे फरार हो गया है. सनद रहे कि गृहस्वामी ने 40 हजार नकद लुटने की बात रपट में दर्ज करा रखी है. बताया गया कि गिरफ्तार अपराधियों में शामिल अभिषेक की तलाश मधुबनी पुलिस को कई मामलों में थी. एसएसपी ने बताया कि यह हाडकोर अपराधी है.
मधुबनी नगर व पंडौल थाने में दर्ज मामलों में यह चार्जशीटेड है. वहीं साहरघाट हत्याकांड में बेल पर था. मधुबनी पुलिस भी इसे ढूंढ़ रही थी.