27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरीश को मिला फ्रीज व सुशील को वाटर प्यूरीफायर

हरीश को मिला फ्रीज व सुशील को वाटर प्यूरीफायर विजय व आरीफ के भाग्य में वाटर जगप्रभात खबर का प्रथम मासिक लक्की ड्रा का परिणाम आयासैकड़ों और भाग्यशाली पाठकों को मिलेगा सांत्वना पुरस्कारशीघ्र प्रकाशित होगी पुरस्कार वितरण की घोषणाफोटो. 16 व 17परिचय. प्रभात खबर कार्यालय में लक्की पाठक का फार्म पर मुहर लगाते व चुनते […]

हरीश को मिला फ्रीज व सुशील को वाटर प्यूरीफायर विजय व आरीफ के भाग्य में वाटर जगप्रभात खबर का प्रथम मासिक लक्की ड्रा का परिणाम आयासैकड़ों और भाग्यशाली पाठकों को मिलेगा सांत्वना पुरस्कारशीघ्र प्रकाशित होगी पुरस्कार वितरण की घोषणाफोटो. 16 व 17परिचय. प्रभात खबर कार्यालय में लक्की पाठक का फार्म पर मुहर लगाते व चुनते मेयर गौरी पासवान साथ में सर्कुलेशन विभाग के बीबी सिंह व कन्हैया झा.दरभंगा. इंतजार खत्म हुआ. प्रभात खबर के प्रथम मासिक लक्की ड्रा का परिणाम घोषित कर दिया गया. हजारों की संख्या में आये कूपन लगे आवेदन के ढेर में से महापौर गौरी पासवान ने भाग्यशाली पाठक का चुनाव किया. इसमें खराजपुर निवासी हरीश कश्यप सबसे भाग्यशाली रहे. इन्हें प्रथम पुरस्कार मिला. प्रभात खबर की ओर से इन्हें उपहार स्वरूप फ्रीज दिया जायेगा. वहीं दूसरे लक्की जाले बंधौली के सुशील कुमार महतो रहे. इन्हें वाटर प्यूरीफायर मिलेगा. इसके अलावा दो अन्य पाठक बेनीपुर धरौड़ा निवासी विजय कुमार झा व जाले के मो आरिफ तीसरे भाग्यशाली पाठक रहे. इन दोनों को वाटर जग मिलेगा. शनिवार को प्रभात खबर के दरभंगा कार्यालय में मेयर श्री पासवान ने इन भाग्यशालियों के नाम की घोषणा की. मौके पर सर्कुलेशन विभाग से मुजफ्फपुर कार्यायल से आये बीबी सिंह व दरभंगा कन्हैया झा भी मौजूद थे. इनके अतिरिक्त 25 पाठकों के नाम की भी घोषणा की गयी. इन सभी को तीन ग्राम के चांदी का सिक्का दिया जायेगा. यहां बता दें कि इन पाठकों के अलावा सैकड़ों अन्य पाठक भी पुरस्कार के हकदार बने हैं. इन सभी के नाम का ऐलान भी किया जा रहा है. अभी प्रभात खबर ने त्यौहार के मौके पर पाठकों के लिए दूसरा लक्की ड्रा को लेेकर कूपन निकाल रहा है.इनको मिलेगा चांदी का सिक्काअमित कुमार, शीशो पूर्वी, विनोद कुमार, खराजपुर, राहुल कुमार, महथौर, मीनू कुमारी, लालबाग, श्याम बाबू, बेला दुल्ला, ऋषिकेश कुमार, हरिहरपुर, पंकज कुमार साह, बरहेता, राज कुमार लाल दास, नाका-3, सुखदेव ठाकुर, नीम पोखर, कृष्णदेव यादव, कृष्णापुर, पंकज मुखिया, मजरगाही, रंजीत कुमार यादव, सैदनगर, शंभु कुमार महतो, लालबागप्रियांशु झा, गुदरी दरभंगा, पवन कुमार, लक्ष्मीपुर, उमाशंकर मिश्र, लालबाग, राजेश कुमार चौधरी, सारामोहनपुर, छोटू कुमार साह, लक्ष्मीसागर, जितेंद्र कुमार, राजकुमारगंज, रामबाबू राय, रूपौलीघाट, दिनेश यादव, कबीरचक, विक्रांत कुमार पाण्डेय, माधोपट्टी, सरिता सुमन, सैदनगर, रमेश चंद्र मिश्र, थलवाड़ा, कलकांत झा, इब्राहिमपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें