19 तक नाम लिये जा सकेंगे वापस
दरभंगा : विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करनेवाले प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को होगी. गुरुवार को नामांकन की तिथि समाप्त होने के बाद संविक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी शिड्यूल के मुताबिक 19 अक्टूबर तक अभ्यर्थी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. मतदान 5 नवंबर को होगा और मतगणना 8 नवंबर को करायी जायेगी.