दलसिंहसराय ने जलवारा को एक गोल से हराया फोटो:::::: दलसिंहसराय एवं जलवारा के बीच खेला जा रहा मैच कमतौल. दुर्गापूजा के अवसर पर हरिहरपुर में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन गुरुवार को ग्रुप बी का पहला मैच दलिसंहसराय और जलवारा के बीच खेला गया. मुकाबला काफी रोमांचक रहा. खेल समाप्त होने तक दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे पर दो-दो गोल करने में कामयाब रहे. जिससे मुकाबला बराबरी का रहा. अंतत: निर्णायक मंडली द्वारा टाई ब्रेकर से निर्णय सुनाया गया. टाई ब्रेकर में दलिसंहसराय की ओर से पांच गोल किये गये, जबकि जलवारा टीम के खिलाड़ी चार गोल करने में कामयाब हुए. दलिसंहसराय को एक गोल से विजेता घोषित किया गया. इससे पहले जलवारा टीम के सरफराज ने हाफ टाइम से पूर्व एक गोल कर टीम को बढ़त दिलाई थी. हाफ टाइम के बाद जलवारा के ही रंजन ने दूसरा गोल कर टीम की स्थिति मजबूत कर दिया. परंतु टीम की हार को भांप कर दलिसंहसराय के कप्तान ने रणनीति बदली, खिलाडियों की अदला-बदली करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. इसके बाद दलिसंहसराय के खिलाड़ी आक्रमक परंतु रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए जलवारा के गोल पोस्ट पर ताबड़तोड़ आक्रमण शुरू कर दिया. कुछ समय के अंतराल में दो गोल कर खेल बराबर करने में कामयाब रहे. निर्णायक मंडली ने बताया की शुक्रवार को ग्रुप ए का दूसरा मैच बेगूसराय और शुभंकरपुर के बीच खेला जायेगा.
BREAKING NEWS
दलसिंहसराय ने जलवारा को एक गोल से हराया
दलसिंहसराय ने जलवारा को एक गोल से हराया फोटो:::::: दलसिंहसराय एवं जलवारा के बीच खेला जा रहा मैच कमतौल. दुर्गापूजा के अवसर पर हरिहरपुर में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन गुरुवार को ग्रुप बी का पहला मैच दलिसंहसराय और जलवारा के बीच खेला गया. मुकाबला काफी रोमांचक रहा. खेल समाप्त होने तक दोनों टीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement