17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा सप्तशती के मंत्र के अनुगूंजित हो रहा चहुंओर

दुर्गा सप्तशती के मंत्र के अनुगूंजित हो रहा चहुंओर भक्तिमय हुआ कण-कणभक्तों ने की माता के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की आराधनाफोटो. 1परिचय. भगत सिंह चौक पर मां की आरती करते श्रद्धालुदरभंगा. या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता नमस्तस्यै… दुर्गा सप्तशती के मंत्र वातारवरण में गूंज रहे हैं. इससे चारों दिशायें अनुगूंजित हो रही हैं. शहर में […]

दुर्गा सप्तशती के मंत्र के अनुगूंजित हो रहा चहुंओर भक्तिमय हुआ कण-कणभक्तों ने की माता के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की आराधनाफोटो. 1परिचय. भगत सिंह चौक पर मां की आरती करते श्रद्धालुदरभंगा. या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता नमस्तस्यै… दुर्गा सप्तशती के मंत्र वातारवरण में गूंज रहे हैं. इससे चारों दिशायें अनुगूंजित हो रही हैं. शहर में कदम-कदम पर सार्वजनिक पूजन स्थल व देवी मंदिराें से फूटते मंत्र के भावपूर्ण स्वर व घराें से प्रवाहित हो रही मंत्र की भक्तिमय धारा से वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया है. ऐसा लगता है मानों कण-कण में सप्तशती के मंत्र घुल गये हों. इसे मां के भजन और गाढ़ा कर रहे हैं. सुबह से ही वातावरण में भक्ति की धारा बहनी शुरू हो जाती है. यह सिलसिला देर रात तक जारी रहती है. शाम ढलते ही माता के चरण में दीया जलाने को लेकर महिला भक्तों का हुजूम सा उमड़ पड़ता है. कटहलबाड़ी, लक्ष्मीसागर, हसनचक, भगत सिंह चौक, कादिराबाद, चूनाभट्ठी, दोनार, बेता, अल्लपट्टी, केएम टैंक, चट्टी चौक, सैदनगर स्थित काली मंदिर सहित अन्य सार्वजनिक पूजा-पंडालाें में गुरुवार की शाम तिल भर जगह नहीं मिल रही थी. यही हाल श्यामा मंदिर, म्लेच्छ मर्दिनी, कंकाली मंदिर समेत अन्य भगवती मंदिरों में भीड़ का कमोबेश यही नाजारा था. पूजा की थाल में घी के दीये लेकर श्रद्धालु महिला माता के दरबार में पहुंची. वहां सांझ दिखाया. कई स्थानों पर महिलाओं द्वारा गाये गये परंपरागत भगवती गीत के बोल फूटते सुनाई दिये. इससे पूर्व सुबह में विधान पूर्वक माता के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा का पूजन किया गया. कलश गणेश की पूजा के साथ दुर्गा की आराधना की गयी. इसके बाद सप्तशती का पाठ आरंभ हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें