14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर अधिकार रैली को सफल बनाये : माकपा

दरभंगा : सीपीएम की ओर से मजदूर अधिकार रैली को सफल बनाने के लिए बहादुरपुर प्रख्ंाड के विभिन्न गांव में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर मजदूरों को एकत्रित करने का प्रयास किया गया. सोमवार को भैरोपटट्टी, मिल्की चक, पोखरसामा, डीहछपरा, असगांव, छपरारघाट, रघेपुरा, गंगापट्टी, चक्का, नवटोलिया, सिनुआर, प्रेमजीवर गांव में नुक्कड़ सभा कर वक्ताओं ने […]

दरभंगा : सीपीएम की ओर से मजदूर अधिकार रैली को सफल बनाने के लिए बहादुरपुर प्रख्ंाड के विभिन्न गांव में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर मजदूरों को एकत्रित करने का प्रयास किया गया. सोमवार को भैरोपटट्टी, मिल्की चक, पोखरसामा, डीहछपरा, असगांव, छपरारघाट, रघेपुरा, गंगापट्टी, चक्का, नवटोलिया, सिनुआर, प्रेमजीवर गांव में नुक्कड़ सभा कर वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार मजदूरों को काम नहीं दे रही जिससे मजदूरांे का पलायन हो रहा है. कलकारखाने बंद है, सरकारी नलकूप बंद है, फसल क्षति अनुदान किसानों को सही रुप में नहीं मिला है. इन सवालों को लेकर आयोजित किसान मजदूर रैली में पूर्व सांसद वृंदा करात, केंंद्रीय कमेटी सदस्य विजयकांत ठाकुर, राज्य सचिव अवधेश कुमार हिस्सा लेंगे. सभा को किसान सभा के राज्याध्यक्ष ललन चौधरी, जिला सचिव श्याम भारती, बिकाउ महतो, दिगंबर ठाकुर, शत्रुघ्न पासवान, निर्माण मजदूर यूनियन के अरुण पासवान ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें