33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच टीम ने दी चांैकाने वाली रिपार्ेट

हायाघाट: डीएम कुमार रवि के द्वारा गठित टीम में वरीय उपसमाहर्ता अमन कुमार सुमन एवं उत्पाद अधीक्षक महेश दत्त मिश्र के द्वारा 11 जून को करीब 10 घंटे तक उत्पादन केन्द्र को सघन निरीक्षण किया गया़ जांच प्रतिवेदन के मुताबिक कम्पनी के स्टॉक में कच्चा माल (स्प्रीट) से 167667़60 एएलपीपी बनना था़,जबकि स्टॉक में 167816़32 […]

हायाघाट: डीएम कुमार रवि के द्वारा गठित टीम में वरीय उपसमाहर्ता अमन कुमार सुमन एवं उत्पाद अधीक्षक महेश दत्त मिश्र के द्वारा 11 जून को करीब 10 घंटे तक उत्पादन केन्द्र को सघन निरीक्षण किया गया़ जांच प्रतिवेदन के मुताबिक कम्पनी के स्टॉक में कच्चा माल (स्प्रीट) से 167667़60 एएलपीपी बनना था़,जबकि स्टॉक में 167816़32 एलपीसी शराब उपलब्ध पाया गया़ इस तरह कम्पनी के स्टॉक में निर्धारित कोटे से 148़72 एल़पाी़सी़ अधिक शराब पाया गया़ वहीं जब्त ट्रक से 15 सौ पेटी में 400 एम एल के 36 हजार बोतल देसी शराब का बाजार मूल्य लगभग 15 लाख है जिससे सरकार को 5 लाख 18 हजार का अनुमानित राजस्व मिलता है़ सूत्रों के मुताबिक कम्पनी के द्वारा सरकार को आंख में धूल झोंक कर करोड़ो रूपया गबन किया जा रहा था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें