11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 150 लिपिक एवं 10 परिचारी को मिला नियुक्ति पत्र

Darbhanga News:अनुकंपा के आधार पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 150 लिपिक एवं 10 परिचारी पदों के अभ्यर्थियों को सोमवार को नियुक्ति पत्र मिला.

Darbhanga News: दरभंगा. अनुकंपा के आधार पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 150 लिपिक एवं 10 परिचारी पदों के अभ्यर्थियों को सोमवार को नियुक्ति पत्र मिला. डीएमसी ऑडिटोरियम में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयाेजन किया गया था. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह नगर विधायक संजय सरावगी ने नव-नियुक्त कर्मियों का उत्साहवर्धन किया. कहा कि अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों को एक नई आशा एवं संबल प्रदान करती है. उन्होंने नव-नियुक्त कर्मियों से कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं अनुशासन के साथ कार्य करने की अपील की.

डीएम ने अभ्यर्थियों को पढ़ाया निष्ठा, ईमानदारी एवं अनुशासन के साथ कर्त्तव्य निर्वहन का पाठ

डीएम कौशल कुमार ने कहा कि आज आपके लिए हर्ष का दिन है. आप लोग सरकारी सेवा में योगदान दे रहे हैं. कहा कि सभी अभ्यर्थियों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं अनुशासन के साथ अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करना है. सभी अभ्यर्थियों को उनकी सरकारी सेवा यात्रा के लिये शुभकामना दी.

पारदर्शी रही नियुक्ति प्रक्रिया- प्रो. विनय

विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने इस प्रक्रिया को मानवता से जुड़ा कदम बताया. कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी रही एवं नियमावली के आधार पर पूरी की गयी. विधायक मुरारी मोहन झा ने नव-नियुक्त कर्मियों को शिक्षा व्यवस्था का अभिन्न अंग बताया. उन्हें बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया. मौके पर मेयर अंजुम आरा, डिप्टी मेयर नाजिया हसन, जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद सदा, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, डीपीओ शिक्षा माध्यमिक नवीन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel