दरभंगा : साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के खाते से 40 हजार रुपये उड़ा लिये. मामले को लेकर बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली गांव निवासी सुरेश चंद्र साह की ओर से लहेरियासराय थाना में आवेदन दिया है.
पिछले 28 दिसंबर को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनके खाते से 20-20 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. 16 जनवरी को स्टेट बैंक शाखा में जाकर खाता अपडेट कराने पर उन्हें निकासी का पता चला. लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.