सदर (दरभंगा) : पत्नी को विधवा पेंशन दिलाने के लिए कंसी के उपमुखिया रामविलास महतो स्वयं को मृत घोषित करवा दिया. अपना मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर पत्नी को विधवा पेंशन दिला रहे हैं. उपमुखिया का यह फर्जीवाड़ा गुरुवार को सामने आया. मामले को लेकर बीडीओ रवि सिन्हा के निर्देश पर पंचायत सचिव नवल कुमार भगत की ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इसमें उपमुखिया पर फर्जीवाड़ा कर सरकारी राशि गबन का आरोप लगाया गया है. आवेदन के अनुसार वर्ष 2013 में ही उपमुखिया ने अपने को मृत घोषित करवा दिया. 2014 से अभी तक उसकी पत्नी को विधवा पेंशन का लाभ मिल रहा है.
सरकार द्वारा इस योजना का नकद भुगतान बंद करने के बाद बैंक में हेराफेरी कर दो-दो फर्जी आइडी बनवा कर पैसे की निकासी की जा रही है. 22 हजार से अधिक सरकारी राशि की जालसाजी का आरोप लगाया गया है. बताया जाता है कि उपमुखिया की पत्नी फूलो देवी की उम्र कम रहने पर कागज में हेराफेरी की गयी है.
मामला उजागर होने के बाद प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया है. प्रखंड अधिकारी से लेकर पंचायत सचिव व कर्मियों पर भी सवाल उठने लगे हैं. सात वर्ष से जालसाजी कर सरकारी राशि का गबन किया जा रहा है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया. लोग प्रश्न कर रहे हैं कि मृत्यु प्रमाण पत्र आखिर किस तरह बनाया गया.