जाले : अतरवेल-जाले पथ में कछुआ भीषमटोल के निकट एक अज्ञात ट्रक एवं एक ऑटो रिक्सा के बीच टक्कर हो गयी. इसमें ऑटो रिक्शा (बीआर 07 पीबी-7046) पर सवार सिंहवाड़ा प्रखंड के अतरवेल निवासी रामनाथ सहनी का 25 वर्षीय पुत्र निर्धन सहनी एवं बहादुर दास का 17 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार घायल हो गया. रात्रि गश्ती दल द्वारा दोनों को रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार: सदर. पुलिस ने छापेमारी में शुक्रवार की शाम देकुली चौक से एक शराब तस्कर को दबोच लिया. उसके पास से ब्लू ब्लेजर ब्रांड की 180 एमएल की चार बोतल शराब बरामद हुई. कारोबारी बहादुरपुर थाना के देकुली निवासी प्रभु साह के पुत्र आजाद कुमार साह बताया गया है. ओपी अध्यक्ष श्याम कुमार मेहता ने कार्रवाई शुरू कर दी है.