दरभंगा : डीएमसीएच उपकेंद्र में मेंटिनेंस कार्य को लेकर इससे जुड़े उपभोक्ताओं को रविवार को लोड शेडिंग के तहत बिजली आपूर्ति की जायेगी. सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक घंटा भर लोड शेडिंग कर फीडरों की बिजली आपूर्ति की जायेगी.
दोनार पीएसएस लक्ष्मीसागर गंगवाड़ा रुट में पेड़ की टहनी छांटने, एरिया बोर्ड उपकेंद्र टावर फीडर में लालबाग पोस्ट ऑफिस कार्यालय के निकट तथा अर्बन पीएसएस दोनार फीडर में केबुल कार्य के लिये बिजली बाधित रहेगी. दोनों कार्य के दौरान सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.