दरभंगा : सदर थाना क्षेत्र के खुटवारा गांव में गुरुवार की रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. ग्रामीण जन अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांत यादव फायरिंग की बात कही जा रही है. हालांकि, घटना में वे बाल-बाल बच गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है. काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोग जाम हटाने के लिए राजी हुए. सड़क जाम रहने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई. इधर, सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने गोलीबारी की घटना से इन्कार किया है.
उन्होंने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. दिए गए आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी. इधर, चंद्रकांत यादव ने आरोपितों पर दो गोली चलाने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष शशिनाथ सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आरोपितों का नाम और पता स्पष्ट हो पाएगा. उन्होंने मारपीट की घटना की पुष्टि की है. घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है. पुलिस कैंप कर रही है.