Advertisement
जांच परख कर ही लें रसोइ गैस का सिलिंडर
दरभंगा : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के निर्देश पर शुक्रवार को इंडेन गैस वितरक की ओर से उपभोक्ता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गयी. चौधरी इंडेन लहेरियासराय के समीप जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार ने रैली को झंडी दिखा कर विदा किया. जागरूकता रैली लहेरियासराय के रास्ते नाका छह, नाका पांच, मिर्जापुर चौक, आयकर चौराहा, […]
दरभंगा : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के निर्देश पर शुक्रवार को इंडेन गैस वितरक की ओर से उपभोक्ता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गयी. चौधरी इंडेन लहेरियासराय के समीप जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार ने रैली को झंडी दिखा कर विदा किया.
जागरूकता रैली लहेरियासराय के रास्ते नाका छह, नाका पांच, मिर्जापुर चौक, आयकर चौराहा, बेला मोड़ के रास्ते दिल्ली मोड़ स्थित सिंह कृष्णा गैस एजेंसी तक पहुंची. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि इंडेन ऑयल कॉरपोरेशन उपभोक्ता को एलपीजी इस्तेमाल के सुरक्षित उपाय के बाबत एक से 30 नवंबर तक प्री डिलीवरी चेक अभियान के तहत जागरूकता अभियान चला रहा है.
अभियान की शुरुआत आज रैली निकाल कर की गयी. श्री कुमार ने लोगों को गैस उपयोग करते समय ध्यान रखने वाली सावधानियां के बावत विस्तार से बताया. एलपीजी के सहायक प्रबंधक अमितेश प्रियदर्शी ने गैस उपभोक्ता से अपील की कि जांच परख के बिना कभी भी गैस सिलिंडर नहीं लें. सिलिंडर लेते समय डिलीवरी ब्वॉय से गैस की जांच जरूर करवाएं. इससे दुर्घटना की संभावना काफी कम होगी.
बताया कि उज्जवला योजना के तहत काफी संख्या में नए उपभोक्ता जुड़े हैं. इनमें से बहुत सारे नए उपभोक्ता को अभी भी एलपीजी इस्तेमाल के सुरक्षित उपाय की जानकारी की कमी है. इंडेन ऑयल कॉरपोरेशन के इस अभियान से वैसे उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा. इस अवसर पर नानक इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर राजकुमार मारीवाल ने गैस उपयोग करते समय तकनीकी सावधानी के बारे में जानकारी दी. बताया कि गैस सिलिंडर हमेशा सीधा खड़ा रखें. सिलिंडर से कम से कम छह इंच ऊपर किसी समतल स्थल पर चुल्हा रखें. खाना हमेशा खड़े रहकर बनाएं.
गोदावरी गैस एजेंसी के प्रोपराइटर शंकर सिंह ने बताया कि चूल्हे को ऐसी जगह रखें, जहां बाहर से सीधी हवा नहीं लगे. जय जगदीश गैस एजेंसी के गुंजन कुमार ने कहा कि थोड़ी सी सावधानी से दुर्घटना टाली जा सकती है. इस अवसर पर नानक इंटरप्राइजेज, गोदावरी, जय जगदीश गैस, सिंह कृष्णा, इंजीनियर, चौधरी, पैराडाइज, मृदुल, बैद्यनाथ आदि गैस एजेंसी के प्रोपराइटर और डिलीवरी ब्वॉय मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement