डीएम ने कार्यपालक अभियंता को दिया प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश
Advertisement
पेयजल का कनेक्शन लगाने वाले ठेकेदार पर होगा केस
डीएम ने कार्यपालक अभियंता को दिया प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश घिसट-घिसट कर चल रहा घर-घर कनेक्शन देने का काम डीएम ने की पेयजलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा, आदेश के बावजूद बैठक में नहीं पहुंचा ठेकेदार दरभंगा : शहरी जलापूर्ति योजना के तहत घर-घर पानी का कनेक्शन देने का कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी है. संवेदक […]
घिसट-घिसट कर चल रहा घर-घर कनेक्शन देने का काम
डीएम ने की पेयजलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा, आदेश के बावजूद बैठक में नहीं पहुंचा ठेकेदार
दरभंगा : शहरी जलापूर्ति योजना के तहत घर-घर पानी का कनेक्शन देने का कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी है. संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में पूरी लापरवाही बरती जा रही है. इसे लेकर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) के कार्यपालक अभियंता को संवेदक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है.
डीएम ने कहा है कि संवेदक द्वारा अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है. संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में बिल्कुल ही अभिरुचि नहीं ली जा रही है. पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा को लेकर समाहरणालय में शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में संवेदक को भी बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं गया.
लक्ष्य 50 हजार कनेक्शन लगाया मात्र दो हजार
शहरी जलापूर्ति योजना के तहत 50 हजार घरों में वाटर पाइप का कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित है. इसमें डूडा द्वारा 32 हजार घरों में वाटर कनेक्शन पहुंचाना है. साथ ही सात जगहों पर बोरिंग करके जलमीनार बनाया जाना है. वाटर पाइप का कनेक्शन पूरा हो जाने के बाद इसे नगर निगम को हस्तांतरित कर दिया जायेगा. डूडा द्वारा अभी तक मात्र दो हजार कनेक्शन ही दिया गया है. साथ ही पीएचइडी द्वारा 20 हजार घरों में वाटर पाइप कनेक्शन दिया जाना है. इसमें से अबतक नौ हजार कनेक्शन पूर्ण कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement