एक ही मकान के तीन फ्लैट का ताला तोड़ कर सामान को खंगाला
दिवाली में घर गये थे किरायेदार
दरभंगा :चोरों ने कोतवाली ओपी क्षेत्र के दिग्घी वेस्ट प्रोफेसर कॉलोनी में तीन बंद घरों को निशाना बनाया. दो घरों से जेवरात व नकद की चोरी की, तीसरे घर से कुछ खास चोर के हाथ नहीं लग सका. दो घरों से चोरों ने करीब चार लाख रुपये का माल टपा दिया. घटना की जानकारी घर वालों को मंगलवार की सुबह हुई. सूचना मिलते ही कोतवाली ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची. रिटायर्ड फौजी मदन मोहन झा के तीन मंजिला मकान में अशोक झा और अनिल कुमार झा अलग-अलग फ्लैट किराया पर लेकर रहते हैं.
अनिल कुमार झा के मुताबिक दीपावली में वे सपरिवार घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कुर्सो पैतृक गांव गए थे. मकान मालिक भी परिवार के साथ दरभंगा से बाहर रहते हैं. उनका फ्लैट खाली ही रहता है.
अशोक झा भी सपरिवार घर गए हुए थे. अनिल ने बताया कि मंगलवार को पड़ोसियों से मुख्य द्वार का ताला टूटे होने की जानकारी मिली. पहुंचने पर देखा कि फ्लैट का ताला भी टूटा था. अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. अलमीरा में रखे 35 हजार नकद व लगभग ढाई लाख मूल्य का जेवरात गायब था. बताया कि मकान के मुख्य द्वार व फ्लैट के मेनगेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे थे. सीढ़ी के गेट का ताला तोड़कर पहली व दूसरी मंजिल पर गए.
यही स्थिति अशोक झा के फ्लैट का भी था. उनके घर के कपड़ा सहित सभी सामान चोरों ने बिखेड़ दिया था. अलमीरा से 25 हजार रुपये नकद के अलावा लगभग तीन भर सोना के जेवरात ले गए. तीसरी मंजिल पर रह रही एक महिला के फ्लैट में चोर नहीं जा सके. कोतवाली ओपी अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. चोरों की तलाश की जा रही है.