14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा में लगेगा राज्य का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा प्लांट

दरभंगा : जिले में राज्य का पहला व सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादन संयंत्र स्थापित होगा. इस प्लांट से दो मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जायेगा. बंगाली टोला स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के पास करीब चार हेक्टेयर रकबा वाले पोखर में प्लांट को स्थापित किया जायेगा. इसे लेकर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने बुधवार […]

दरभंगा : जिले में राज्य का पहला व सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादन संयंत्र स्थापित होगा. इस प्लांट से दो मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जायेगा. बंगाली टोला स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के पास करीब चार हेक्टेयर रकबा वाले पोखर में प्लांट को स्थापित किया जायेगा. इसे लेकर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने बुधवार को अभियंताओं व अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया.
डीएम ने बताया कि इस संयंत्र के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्लांट स्थापना के लिए जमीन की समस्या है, जिसकेनिराकरण के लिए बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में बैठक कर विमर्श किया गया.
डीएम ने बताया कि राज्य में जल संकट को देखते हुए वैकल्पिक ऊर्जा श्रोतों को विकसित किया जा रहा है. सौर ऊर्जा उत्पादन का यह प्रस्तावित योजना जल जीवन हरियाली अभियान का अंग है. बताया कि उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा के अधिक उपयोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है. योजना के तहत प्रथम चरण में सभी सरकारी व निजी कार्यालयों/संस्थानों की छत पर ऊर्जा प्लांट स्थापित किया जायेगा. सौर ऊर्जा उत्पादन के साथ-साथ तालाब में मछली पालन भी किया जायेगा.
बताया जाता है कि योजना पर 10 से 12 करोड़ रुपये खर्च आयेगा. करीब सात हजार सोलर प्लेट लगा कर दो मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जायेगा. टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार दास, इइइ नवीन मंडल, परियोजना इइइ रंजीत कुमार, एइ गौरव कुमार, सिविल इइइ आशुतोष कुमार व ब्रेडा के एइ अशोक कुमार, जेइ सतीश कुमार मौजूद थे. बताया जाता है कि काम पूरा होने में करीब चार महीने लगेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें