मौसम का रुख हुआ नरम, तेज हुई तैयारी
Advertisement
युद्ध स्तर पर जुटीं समितियां, आकार लेने लगे पंडाल
मौसम का रुख हुआ नरम, तेज हुई तैयारी वातावरण में घुले दुर्गा सप्तशती के मंत्र दरभंगा : झमाझम बारिश के बीच आरंभ शारदीय नवरात्र में पूजा पंडालों की तैयारी एवं साज-सज्जा को लेकर चिंतित पूजा समिति के लिए मंगलवार की सुबह राहत के साथ हुई. मौसम का उग्र मिजाज नरम रहा. बारिश नहीं हुई. आसमान […]
वातावरण में घुले दुर्गा सप्तशती के मंत्र
दरभंगा : झमाझम बारिश के बीच आरंभ शारदीय नवरात्र में पूजा पंडालों की तैयारी एवं साज-सज्जा को लेकर चिंतित पूजा समिति के लिए मंगलवार की सुबह राहत के साथ हुई. मौसम का उग्र मिजाज नरम रहा. बारिश नहीं हुई. आसमान में बादल तो छाये रहे, लेकिन बीच-बीच में धूप निकलने से तैयारी में सहूलियत हुई. पूजा पंडाल को तैयार करने में समिति के सदस्यगण युद्ध स्तर पर जुट गये. कई समितियों ने मौसम के मिजाज तथा विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त मजदूर लगाकर इसकी तैयारी शुरू कर दी. लिहाजा पंडाल आकार लेने लगे हैं.
इधर अहले सुबह से ही वातावरण में गूंज रहे दुर्गा सप्तशती के मंत्र से माहौल भक्तिरस से सराबोर हो गया है. आयोजन स्थल से फूटते भक्ति गीतों के बोल इसकी मिठास को बढ़ा रहे हैं. मंगलवार को भगवती के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. षोडषोपचार विधि से पूजन के पश्चात सप्तशती का पाठ आरंभ हुआ.
संध्याकाल पूजा पंडाल व भगवती मंदिर दीप जलाने वाली श्रद्धालु महिलाओं से पट गया. कादिराबाद, आजमनगर, दोनार, बेंता, उर्दू बाजार, भगत सिंह चौक, केएम टैंक, चट्टी चौक समेत श्यामा मंदिर, कंकाली मंदिर, म्लेच्छमर्दिनी मंदिर, सैदनगर काली मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में भीड़ जुटी रही. इस दौरान पारंपरिक भगवती गीत के गायन में महिलाओं की टोली जगह-जगह जुटी नगर आयी. बता दें कि बुधवार को माता के चौथे स्वरूप कुष्माण्डा की आराधना होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement