दरभंगा : बारिश के कारण डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. जलजमाव के कारण बहुत कम मरीज अस्पताल सोमवार को पहुंचे. आज मात्र 623 मरीज इलाज के लिए ओपीडी गये थे. अमूमन सोमवार को ओपीडी में मरीजों का मेला लग जाता है. चिकित्सीय परामर्श के लिए दो हजार से अधिक मरीज पहुंचते हैं. आज खराब मौसम के कारण लोगों की उपस्थिति बहुत कम रही. दोपहर 12 बजे ओपीडी परिसर में सन्नाटा छा गया.
ओपीडी में पहुंचने के लिए लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ा. लगातार बारिश के कारण डीएमसीएच परिसर में भारी जलजमाव है. प्राचार्य एवं अधीक्षक कार्यालय सहित मेडिसिन, गायनी, ओपीडी, आपातकालीन आदि विभागों में प्रवेश करना मुश्किल हो गया है. जल निकासी को लेकर नगर निगम द्वारा प्राचार्य कार्यालय एवं हॉस्टल परिसर के समीप वाटर पंप लगा दिया गया है. इससे जलस्तर में धीरे-धीरे कमी आ रहा है.