24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम कर्मियों की हड़ताल के पहले दिन ही शहर में लगा कचरे का ढेर

जगह-जगह लगा कचरा का अंबार, शहर में पसरी पड़ी गंदगी से आवागमन मुश्किल निगम कार्यालय में हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने लगाये सरकार विरोधी नारे साफ-सफाई व्यवस्था बहाल रखने के लिए दैनिक मजदूर रख कार्य कराने का नगर आयुक्त ने पार्षदों से किया अनुराेध दरभंगा : आउटसोर्स के विरुद्ध निगम के आउटसोर्स कर्मियों की बेमियादी […]

जगह-जगह लगा कचरा का अंबार, शहर में पसरी पड़ी गंदगी से आवागमन मुश्किल

निगम कार्यालय में हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने लगाये सरकार विरोधी नारे
साफ-सफाई व्यवस्था बहाल रखने के लिए दैनिक मजदूर रख कार्य कराने का नगर आयुक्त ने पार्षदों से किया अनुराेध
दरभंगा : आउटसोर्स के विरुद्ध निगम के आउटसोर्स कर्मियों की बेमियादी हड़ताल के पहले ही दिन गुरुवार को शहर नरक में तब्दील नजर आने लगा. शहर के गली-मुहल्लों में कचरे के प्वांइट से लेकर सड़क पर जहां-तहां गंदगी का पसार लगे रहने से लोगों को आवागमन में मुश्किल का सामना करना पड़ा. नाला उड़ाही का कार्य भी ठप पड़ गया है. हड़ताल के क्रम में शहर का साफ-सफाई व्यवस्था बहाल रखने को लेकर दैनिक मजदूर रख कार्य कराने का अनुरोध किया था.
इसका कहीं भी असर देखने को नहीं मिला. इधर आउटसोर्स लागू करने के विरोध में दैनिक कामगार संघ अध्यक्ष राजा राम के नेतृत्व में निगम कर्मी दिन भर कार्यालय में बैठ सरकार के विरुद्ध नारे लगा अपनी आवाज को बुलंद करते रहे. दूसरी ओर बिहार लोकल बॉडीज एम्पलॉइज फेडरेशन एवं बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में नगर विकास मंत्री से 11 सूत्री मांगों पर वार्ता करने संघ अध्यक्क्ष शशीकांत मिश्र व मोख्तार अहमद खां की बात नहीं बनी. हड़ताल जारी रखने का संघ की ओर से निर्णय लिया गया है.
जानकारी अनुसार 11 सूत्री मांगों पर वार्ता करने गये संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों को नगर विकास मंत्री ने आउटसोर्स के विरुद्ध जारी बेमियादी हड़ताल पर दो टूक जबाव दे दिया है. कहा है कि संकल्प 2503 हरहाल में लागू किया जायेगा. आउटसोर्स के विरोध कर रहे निगम कर्मियों ने दिनभर सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाये. कर्मियों को नियमित करना होगा, मांगे माने जाने तक निगम का नहीं खुलेगा ताला, शोषण करना बंद करो, गुंजते रहे. हड़ताल पर बैठे बिरेन्द्र कुमार झा, पप्पू कुमार महतो, लालचंद, श्याम राम, दीपक कुमार राम, बिंदू राम, मनोज राम, राकेश कुमार साह, जगमोहन राय, मो नसीम आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें