दरभंगा : शहरी क्षेत्र कचरा प्रबंधन सुव्यवस्थित करने के लिये नगर भवन परिसर स्थित निर्माण किये गये 37 पीट का उद्घाटन मेयर बैजयंती देवी खेड़िया, नगर विकास विभाग के परियोजना निदेशक ब्रज किशोर राम, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा व पार्षदों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. नगर निगम की ओर से कचरा कंपोस्ट की शुरुआत हो जाने से अब लोगों को स्वच्छ वातावरण व साफ-सुथरी व्यवस्था मिल सकेगी. वहीं जैविक खाद का बिक्री करने से निगम को अतिरिक्त आय भी होगा. जैविक खाद बिक्री के लिये निगम विपणन केंद्र खोलेगा.
नगर पंचायत के निर्धारित रेट पर लें लीज पर जमीन : कचरा प्रबंधन के लिये करीब नौ हजार स्क्वायर फीट में उपलब्ध रानीपुर कंगवा गुमटी तथा लहेरियासराय स्थित हाउससिंग कॉलोनी स्थित चयनित भूमि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण किराया निर्धारण के लिए गत सात अगस्त को निगम द्वारा मांगे गये मार्गदर्शन का जबाव विभाग ने भेज दिया है. पत्र में नगर पंचायत में निर्धारित दर पर जमीन लेने की बात कही गयी है. बता दें कि 10 वर्ष लीज पर शहरी क्षेत्र में तीन हजार स्क्वायर फीट भूमि लीज के लिये प्रति माह 15 हजार, नगर परिषद में नौ हजार एवं नगर पंचायत में पांच हजार रुपये का दर निर्धारित है. सूत्र बताते हैं कि नगर पंचायत की दर पर भूमि मालिक अपनी जमीन निगम को लीज पर देने को इच्छुक नहीं हैं. नगर प्रबंधक नागमणि सिंह ने बताया कि भूमि मालिक को दर संबंधित जानकारी दे दी गयी है. उनका जबाव आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि लैंड फील साइट के लिये निगम को 10 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी.
जैविक खाद से खेतों की बढ़ेगी उर्वरा शक्ति : जैविक खाद से खेतों की उर्वरता की क्षमता में वृद्धि होगी. रासायनिक खाद्घ युक्त राशन ग्रहण करने से लोगों के स्वास्थय पर परते प्रतिकुल प्रभाव को भी रोका जा सकेगा. गीले-सूखे व अन्य पदार्थ के लिये अलग-अलग डस्डबीन उपलब्ध कराने, डोर-टू-डोर गीला व सूखा कचरा अलग-अलग संग्रह करने सड़क पर जहां-तहां कचरा के फैलाव पर भी विराम लगेगा.
उद्घाटन दौरान ये थे मौजूद : कचरा संग्रहण सह प्रसंस्करण के उद्घाटन के दौरान उप नगर आयुक्त कमलनाथ झा, नगर प्रबंधक नागमणि सिंह, नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा, एइ सउद आलम, जेइ उदयनाथ झा, अनिल कुमार चौधरी, जितेन्द्र कुमार, सिटी मिशन मैनेजर सुभाष सिंह, संतोष सिंह, शिवशंकर सिन्हा, विकास कुमार, जोन प्रभारी बिनोद यादव, मनोज राम, रवि कुमार के अलावा पार्षद अजय जालान, बिनोद मंडल, नुसरत आलम आदि गणमान्य मौजूद थे.