श्वान दस्ते को नहीं मिली सफलता, फॉरेंसिक टीम ने मौके से लिया सैंपल
Advertisement
बेनीपुर नप के मुख्य पार्षद के घर चोरी
श्वान दस्ते को नहीं मिली सफलता, फॉरेंसिक टीम ने मौके से लिया सैंपल बेनीपुर :बहेडा थाना क्षेत्र के बेनीपुर नवटोलिया निवासी सह बेनीपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद सुरेंद्र कुमार झा के घर रविवार की रात अज्ञात चोरों ने दो लाख नकद सहित लाखों के जेवरात एवं अन्य सामान चुरा लिये. जानकारी के अनुसार मुख्य […]
बेनीपुर :बहेडा थाना क्षेत्र के बेनीपुर नवटोलिया निवासी सह बेनीपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद सुरेंद्र कुमार झा के घर रविवार की रात अज्ञात चोरों ने दो लाख नकद सहित लाखों के जेवरात एवं अन्य सामान चुरा लिये. जानकारी के अनुसार मुख्य पार्षद रविवार की रात घर में अकेले एक कमरे में सोए थे.
चोरों ने उनके कमरे को छोड़ अन्य पांच कमरों में धावा बोलकर गोदरेज व ट्रंक तोड़कर नकद समेत जेवरातों की चोरी कर ली. इसकी जानकारी गृहस्वामी को सुबह में मिली. उन्होंने बताया कि घर के सभी सदस्य बाहर गये हैं. उनके छोटे भाई राजकुमार झा पूरे परिवार के साथ दरभंगा में रहते हैं. वे रात में अकेले घर में सोये थे.
चारों ओर का दरवाजा बन्द था. शायद अपराधी साथ में सीढ़ी लेकर आये. पीछे से छत पर चढ़कर सीढ़ी से नीचे उतर बारी-बारी से सभी घरों को खोलकर गोदरेज, ट्रंक, दीवान आदि को खोला. गृहस्वामी के अनुसार चोरों ने लगभग दो लाख नकद समेत सात-आठ भर सोना के जेवरात व चार किलो चांदी का गहना ले गये. सबसे अधिक का सामान उनके छोटे भाई राजकुमार झा के घर से गया है.
इस संबंध में लोगों का मानना है कि किसी शातिर गिरोह ने ही इस घटना को अंजाम दिया होगा. घटना की सूचना श्री झा ने अहले सुबह बहेड़ा पुलिस को दी. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा घटना स्थल पर पहुंचे. जांच की. थानाध्यक्ष ने घटना की सूचना एसडीपीओ को दी. एसडीपीओ के आदेश पर जिला से तत्काल श्वान दस्ता को बुलाया गया, परंतु उसे कोई सफलता नहीं मिली. दोपहर बाद फॉरेंसिक विभाग का जांच दल भी वहां पहुंचा.
सभी कमरों की गहन जांच की. जगह-जगह से सैंपल लेकर गये. इस संबंध में पूछने पर एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले का उद्भेदन शीघ्र कर लिया जायेगा. इसके लिए थानाध्यक्ष को संदिग्ध अपराधियों की सूची बनाकर सघन छापेमारी का निर्देश दिया गया है. वहीं गृहस्वामी के आवेदन पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement