दरभंगा :जिले में 169 एंबुलेंस चालक व मेडिकल टेक्नीशियनों की हड़ताल शनिवार को चौथे दिन समाप्त हो गयी. श्रम आयुक्त, बिहार एंबुलेंस कर्मचारी संघ, पशुपतिनाथ डिस्ट्रीब्यूटर्स प्रा. लि. एवं सम्मान फाउंडेशन के बीच वार्ता के बाद गतिरोध समाप्त हो गया.
वार्ता के दौरान एंबुलेंस चालक व टेक्नीशियनों की मांग मान ली गयी. हड़ताल समाप्ति के साथ ही 29 एंबुलेंस डीएमसीएच व पीएचसी में तैनात कर दिये गये. इधर, चालकों के काम पर लौटने से मरीज व परिजनों ने राहत की सांस ली है. डीएमसीएच में एंबुलेंस चालकों ने सेवा शुरू कर दी है.