21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शास्त्री चौक पर बनेगा पहला वेंडिंग जोन

मिली हरी झंडी : शहर में वेंडिंग जोन के निर्माण से दूर होगी जाम की समस्या दरभंगा :नगर निगम क्षेत्र के शास्त्री चौक से दक्षिण व उत्तर चिह्नित स्थल पर प्रथम चरण में उत्तर दिशा में प्रस्तावित वेंडिंग जोन निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. निर्माण के लिए प्राक्कलित राशि की प्रशासनिक स्वीकृति […]

मिली हरी झंडी : शहर में वेंडिंग जोन के निर्माण से दूर होगी जाम की समस्या
दरभंगा :नगर निगम क्षेत्र के शास्त्री चौक से दक्षिण व उत्तर चिह्नित स्थल पर प्रथम चरण में उत्तर दिशा में प्रस्तावित वेंडिंग जोन निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. निर्माण के लिए प्राक्कलित राशि की प्रशासनिक स्वीकृति विभाग ने दे दी है. योजना क्रियान्वयन को लेकर दो किस्त में विभाग राशि देगी.
प्रथम किस्त की राशि आरटीजीएस के माध्यम से निगम को उपलब्ध करायी जायेगी. छह माह के अंदर कार्य पूर्ण किया जाना है. खर्च होनेवाली राशि की उपयोगिता प्रमाणपत्र समर्पित करने के बाद अंतिम किस्त की राशि विभाग उपलब्ध कराएगी. इस बावत नगर विकास एवं आवास विभाग ने पत्र भेजा है.
सड़क पर दुकानों के सजने से लगता जाम
चिह्नित फुटपाथी दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए वेडिंग जोन निर्माण का निर्णय लिया गया है. इससे सड़क पर लगने वाली जाम की समस्या पर कुछ हदतक विराम लग सकेगा. बता दें कि पूर्व में वेडिंग जोन निर्माण के लिए 12 स्थलों का चयन किया गया था. निगम द्वारा कई बार अनुरोध पत्र के बावजूद संबंधित विभाग द्वारा एनओसी नहीं दिये जाने के कारण आ रहे व्यवधान को दूर करने के लिये डीएम को पत्र भेजकर समाधान करने की बात कही गयी थी, लेकिन उन स्थानों पर वेडिंग जोन निर्माण की दिशा में स्थिति जस की तस बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें