24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आउटसोर्स के खिलाफ नगर निगम के कर्मी आज से बेमियादी हड़ताल पर

मुख्य सड़क से लेकर गली-मुहल्लों में साफ-सफाई व कचरे उठाव का कार्य रहेगा ठप जलसंकट क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने पर भी पड़ेगा असर पूर्व संध्या पर कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस दरभंगा : सरकार द्वारा आउटसोर्स के तहत एजेंसी को साफ-सफाई का कार्य सौंपे जाने के विरोध में नगर निगम के […]

मुख्य सड़क से लेकर गली-मुहल्लों में साफ-सफाई व कचरे उठाव का कार्य रहेगा ठप

जलसंकट क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने पर भी पड़ेगा असर

पूर्व संध्या पर कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस

दरभंगा : सरकार द्वारा आउटसोर्स के तहत एजेंसी को साफ-सफाई का कार्य सौंपे जाने के विरोध में नगर निगम के सभी संविदा व दैनिक कर्मी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. संघ के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन करने के लिये गये पूर्व में निर्णय लिया गया था. इसके तहत पूर्व संध्या पर सोमवार की शाम मशाल जुलूस निकाला. हड़ताल पर कर्मियों के चले जाने से निगम कार्यालय से लेकर शहर की साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ जायेगी.

कार्यालय में विभागीय से लेकर आमजन के अधिकांश कार्य नहीं हो सकेंगे. कर संग्रह नहीं होने से निगम को राजस्व की भी क्षति होगी. मेयर व नगर आयुक्त के लिये वाहन पर प्रतिनियुक्त चालक का हड़ताल पर रहने से उनलोगों को निगम कार्यालय पहुंचने की संभावना क्षीण है. यहां तक कि नाला उड़ाही का काम बंद होने से वर्षा होने की स्थिति में जलजमाव लगने तथा कचरे का उठाव नहीं होने से सड़क पर लोगों को चलना मुशकिल हो जायेगा.

शहर की स्थिति नारकीय होना तय है. बता दें कि गत 13 जून को आउटसोर्सिंग पर बुलायी गयी विचार-विर्मश के लिये बुलायी गयी विशेष स्थायी समिति की बैठक में स्वीकृति के बाद संघ ने एक से काली पट्टी लगाकर कार्य करने, नौ से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने तथा डीएम के समक्ष 16 जुलाई को प्रर्दशन करने का निर्णय लिया था. इस क्रम में संघ की ओर से गत 25 जून को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन नगर आयुक्त डॉ रवीन्द्र नाथ को सौंपा गया था.

संघ अध्यक्ष शशीकांत मिश्र ने कहा कि जबतक आउटसोर्स के निर्णय को सरकार निरस्त नहीं करती, तबतक आंदोलन जारी रहेगा. महासचिव मोख्तार अहमद खां ने कहा कि संविदा व दैनिक पर काम कर रहे मजदूरों का हक आउटसोर्स के आड़ में छिनने का प्रयास किया जा रहा है. कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र झा ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल के क्रम में कर्मी निगम कार्यालय में बैठ मांग माने जाने तक विरोध करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें