डीएमसीएच में जीवन मौत से जूझ रहे आनंद कर्ण
पैसे के लेन-देन के विवाद से परेशान होकर उठाया कदम
एसएसपी खुद करेंगे मामले का पर्यवेक्षण
दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के नाग मंदिर मिश्रटोला स्थित कर्ण क्लासेज के संचालक आनंद कर्ण ने सोमवार की सुबह लेनदेन के विवाद से परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. बताया जाता है कि जहरीली पदार्थ खाने से श्री कर्ण की स्थिति गंभीर हो गई. उन्हें एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराने के लिए ले जाया गया.
स्थिति नाजुक को देखते हुए नर्सिंग होम ने भर्ती लेने से इंकार कर दिया. बाद में श्री कर्ण को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. डॉ आरके दास की यूनिट में कोचिंग संचालक जीवन मौत से जूझ रहा है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी बाबू राम ने बेंता ओपी अध्यक्ष को बयान दर्ज करने का निर्देश दिया है. एसएसपी ने कहा है कि वे इस मामले का स्वयं मॉनीटरिंग करेंगे.
बेंता ओपी ने दर्ज किया बयान : बेंता ओपीध्यक्ष सरवर आलम को दिये बयान में आनंद कर्ण ने बताया है कि पत्रकार संतोष दत्त झा से वे तथा उनके भाई राघव कर्ण से 10 लाख रुपया उधार लिया था. सूद सहित पैसा लौटाने के लिये संतोष दवाब डाल रहे हैं. इसी दबाव में जहर खा लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कर्ण क्लासेज के संचालक आनंद कर्ण के भाई कैंसर रोग से पीड़ित रहने के कारण इलाज के लिए लिए 10 प्रतिशत ब्याज पर 10 लाख रुपये कई किस्तों में जरुरत के हिसाब से लिया था.
श्री कर्ण का कहना है कि धीरे धीरे उन्होंने पैसा चुकता कर दिया, लेकिन कर्ज देने वाला ब्याज दर 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया. 50 प्रतिशत के हिसाब से बकाया राशि की मांग करने लगा. श्री कर्ण ने कहा कि विवश होकर उन्होंने अबतक लगभग 45 लाख रुपए संतोष झा को भुगतान कर चुके हैं. बावजूद श्री झा घर रजिस्ट्री कराने के लिए दबाव दे रहे है. कहा कि मामले को लेकर उन्होंने नगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. बावजूद कोई रास्ता नहीं निकला. तनाव में उन्होंने यह कदम उठा लिया.