दरभंगा :उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार कोबिहारके दरभंगा में प्लस टू जेएम उवि कमतौल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा किपीएमनरेंद्र मोदी की आंधी में सभी उड़ जायेंगे. उन्होंने कहा कि मिथिला वासी कभी गलत कदम नहीं उठायेंगे. हजारों वर्ष पहले अयोध्या से चलकर प्रभु श्रीराम मिथिला पधारे थे. मिथिलावासियों के साथ अयोध्या का भावनात्मक रिश्ता है.
सीएम योगी ने कहा कि बजरंगबली बनकर जब आतंकवाद पर एंटी डोज दिया, तो चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर दी. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हम आतंकवाद समाप्त करना चाहते है, वे आतंकवाद बढ़ाना चाहते हैं. हम गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाना चाहते हैं, वे उन्हें और गरीब बनाना चाहते हैं. लोगों से अपील की कि एक बार मोदी जी को मौका दीजिये, वे देश से नक्सलवाद और आतंकवाद का खात्मा कर देंगे.