मारपीट या अनियमिता मामले में संबंधित एसडीओ, एसडीपीओ, एसएचओ, सेक्टर दंडाधिकारी को किया जाएगा सूचित
दरभंगा : लोक सभा चुनाव कार्य संचालन को ले गठित जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त प्रभारी पदाधिकारी/कर्मी को शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नियंत्रण कक्ष का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है. जिला नियंत्रण कक्ष में संपूर्ण मतदान संचालन कार्य को पंजी में विधिवत संधारित करना आवश्यक होता है. कार्य में सुविधा एवं स्पष्टता हेतु विधान सभावार पदाधिकारी/कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
उन्होंने सभी कर्मियों को निर्धारित समय पर योगदान देकर आवंटित कार्यो का निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया. जिलाधिकारी ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी को पहले यह जानना जरुरी है कि समस्या क्या है और उसका समाधान किसके द्वारा किया जायेगा. बताया कि इवीएम/वीवीपैट में खराबी की शिकायतें प्राप्त होने पर तत्क्षण बीडीओ/सहायक निर्वाची पदाधिकारी को सूचित किया जाना है. अगर किसी मतदान केन्द्र से मारपीट या अनियमिता की शिकायत आती है, तो तत्क्षण संबंधित एसडीओ/एसडीपीओ/एसएचओ/सेक्टर दण्डाधिकारी को सूचित किया जायेगा.
सूचनाओं को पंजी में संधारित किया जाना जरूरी : डीएम ने कहा कि नियंत्रण कक्ष में मतदान केन्द्रवार पंजी संधारित की जाय एवं सभी सूचनाओं को संकलित की जाये. कहा कि 27 अप्रैल को पोलिंग पार्टी सामग्री प्राप्त कर मतदान केन्द्र के लिए प्रस्थान करेंगे. नियंत्रण कक्ष में उनके मतदान केन्द्र पर पहुंचने की सूचनाएं प्राप्त कर पंजी में संधारित करनी है. वहीं दिनांक 28 अप्रैल को पीसीसीपी को डिस्पैच किया जायेगा. इनके संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचने एवं संबंधित पीठासीन पदाधिकारियों को इवीएम/वीवीपैट हस्तगत कराये जाने की सूचना पंजी में संधारित की जायेगी. अगर कोई पोलिंग पार्टी या पीसीसीपी मतदान केन्द्र पर नहीं पहुंचता है, तो उसके कारणों को पता कर आवंटित मतदान केन्द्र पर शीघ्रताशीघ्र पहुंचने हेतु निर्देशित किया जायेगा. वरीय प्रभारी पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त द्वारा नियंत्रण कक्ष में सूचनाएं संकलित करने एवं पंजी संधारित करने के बारे में विस्तार से बताया गया. प्रशिक्षण में डीपीआरओ सुशील कुमार शर्मा, डीपीओ (आइसीडीएस) अलका अम्रपाली, एसडीपीजीआरओ संजय सिंह, ओएसडी पुष्पेश कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी संध्या सुरभि, सहायक आइटी प्रबंधक पूजा, सभी प्रतिनियुक्त सीडीओपी, महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे.
जिला नियंत्रण कक्ष में विधान सभावार हंटिंग लाइन स्थापित : लोक सभा चुनाव के दौरान
मतदान संचालन कार्य का अनुश्रवण करने हेतु समाहरणालय के सभाकक्ष में नियंत्रण कक्ष स्थपित किया गया है. नियंत्रण कक्ष में विधान सभावार हंटिंग लाइन स्थापित की गयी है. इसमें एक साथ एक नंबर पर तीन कॉल रिसीव किया जा सकता है या कॉल भेजा जा सकता है. जिला नियंत्रण कक्ष का कॉमन-दूरभाष नंबर 06272-240600 है. इस नंबर पर फैक्स की भी सुविधा होगी. सभी लैंडलाइन/मोबाइल नम्बर पर निर्वाचन से संबंधित सूचनाएं या शिकायतें की जा सकती है.