सदर : सारामोहम्मद पंचायत के छपकी पड़री वार्ड नौ एवं ग्यारह में मिजिल्स के प्रकोप से आधा दर्जन बच्चे बीमार हैं. यह तेजी से फैल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इसकी रोकथाम के लिए पहल नहीं की जा रही है. इससे मोहल्लावासियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. आक्रांत बच्चों में छपकी पोखर शांति टोल निवासी फूलबाबू पासवान के 10 वर्षीय पुत्र राजदेव पासवान, निजाम साह की 12 वर्षीया पुत्री सायरा खातून के अलावा छपकी मुसनटोली एवं पुल के पास अवस्थित टोले के कई बच्चे एवं युवा भी इस बीमारी से परेशान हैं.
वहीं आज भी जानकारी के अभाव में कुछ लोग अंधविश्वास में पड़कर इलाज नहीं करा झाड़फूंक में लगे हैं. छपकी पोखर शांति टोला निवासी रीता देवी के पुत्र राजदेव पासवान करीब एक सप्ताह से इस बीमारी से ग्रस्त है. वे अपने पुत्र का इलाज नहीं करा इस बीमारी को देवी-देवता का प्रकोप मान रही हैं. रीता कहती हैं कि इस बीमारी में डाक्टर से इलाज नहीं कराया जाता है एवं दवा भी नहीं दी जाती है.
उनका कहना है कि हमारे पूर्वज इसमें सिर्फ नीम के पत्ता से झाड़फूंक करते थे. इसीसे बीमारी ठीक हो जाती है. इसी तरह यहां और भी कई ऐसे परिवार हैं, जो अभी भी अंधविश्वास में ही विश्वास रखते हैं. इधर एपवा की शनिचरी देवी, माले जिला कमेटी के सदस्य अशोक पासवान, नेत्री रसीदा खातून ने इस बीमारी की रोकथाम के लिये शीघ्र कदम उठाने की स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है.