अनियंत्रित पिकअप की ठोकर से हो गये थे बुरी तरह जख्मी , पटोरी गांव में पसरा मातम
हनुमाननगर : सड़क हादसे में घायल शिक्षक इंद्रेश कुमार चौधरी 12 दिनों तक कोमा में रहने के बाद जिंदगी की जंग गुरुवार की सुबह हार गये. उनका निधन बीती रात 1.30 बजे हो गया.
पटोरी निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक विपिन कुमार चौधरी के पुत्र इंद्रेश कुमार चौधरी सिमरी के मध्य विद्यालय सढ़वाड़ा में प्रखंड शिक्षक के रूप में पदस्थापित थे. गत छह अप्रैल की दोपहर स्कूल से लौटते समय पटोरी में ही मुखिया के घर के नजदीक एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने ठोकर मार दी. इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें डीएमसीएच ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
उनकी चिंताजनक हालत को देखते हुए परिजनों ने उन्हें पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में निधन हो गया. मृतक को एक पुत्र एवं एक पुत्री है. मौत की सूचना से पूरे गांव में मातम पसर गया है. परिजनों के कारुणिक चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है. पत्नी रो-रो कर बेहोश हो जा रही है. अस्पताल से आने के बाद डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद लाश परिजन को सौंप दिया गया. गांव में लाश पहुंचते ही लोगों का जमावड़ा लग गया. सभी की आंखें नम हो रही थी.