पटना\दरभंगा : पूर्व केंद्रीय मंत्री मो अली अशरफ फातमी ने बुधवार को राजद की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया और मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया. उन्होंने कहा कि अब मैं आजाद हूं. मैं चुनाव लडूंगा और 18 अप्रैल को नामांकन करूंगा. फातमी तीन बार दरभंगा से लोकसभा के लिए चुने गये थे. वह मनमोहन सिंह की सरकार में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री भी रहे.
राजद से टिकट नहीं मिलने के बाद मंगलवार को उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया और उसके बाद बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया. दरभंगा में अपने आवास पर पत्रकारों से उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पार्टी से क्या निकालेगा, खुद पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं.
राजद का मतलब सिर्फ लालू व उनके चाटुकार लोगों का ग्रूप रह गया है. पूरे राज्य में महागठबंधन की स्थिति ठीक नहीं है. चाटुकार नेता सभी जगहों पर एक-दूसरे को हराने में लगे हैं. पहली बार 2014 में चुनाव हारने के बाद पार्टी छोड़ी थी, तो लालू प्रसाद ने दोबारा पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था.