Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के नाम का दुरुपयोग करते हुये साइबर अपराधी ने विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारियों एवं शिक्षकों को व्हाटसएप संदेश भेजा एवं कॉल किया. बुधवार को मामले को लेकर मोबाइल नम्बर 7809548290 के अज्ञात धारक के विरुद्ध विश्वविद्यालय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ संजीव कुमार, डॉ प्रियंका राय, लॉ कॉलेज के डॉ बदरे आलम को इस तरह का संदेश प्राप्त हुआ. इन शिक्षकों ने विश्वविद्यालय को बताया कि मोबाइल नंबर 7809548290 से कुलपति का फेक बिजनेस एकाउंट दर्शा कर उन्हें संदेश भेजा गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मियों को ऐसे भ्रामक और धोखाधड़ीपूर्ण संदेशों से पर किसी भी प्रकार के डेबिट और क्रेडिट ट्रांजेक्शन करने से बचने काे कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

