दरभंगा : राजद से टिकट नहीं मिलने के बाद नाराज पूर्व मंत्री अली अशरफ फातिमी बीएसपी में शामिल होकर मधुबनी सीट से चुनाव लड़ेंगे. मंगलवार को बीएसपी राज्य कार्यालय में हुई बैठक के बाद यह निर्णय फातिमी ने लिया है. बीएसपी के प्रदेश प्रभारी लालजी मेधंकर ने कहा कि फातिमी मधुबनी सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे.
इसके पहले नाराज राजद के वरीय नेता फातमी ने मंगलवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी मधुबनी के टिकट पर पुनर्विचार करे, अन्यथा महागठबंधन के साथ-साथ पार्टी कापरिणाम बुरा हो सकता है. उन्हें मधुबनी से पार्टी का टिकट नहीं मिला तो वह 18 अप्रैल के बाद पार्टी भी छोड़ देंगे.
खुद को पार्टी के मिथिलांचल का चेहरा बताने के साथ ही कहा कि वे अल्पसंख्यकों का चेहरा हैं. श्री फातमी ने कहा कि मधुबनी से पार्टी के टिकट पर पूर्व सांसद शकील अहमद चुनाव लड़ते हैं, तो उनका वे समर्थन करेंगे. अगर श्री अहमद निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे, तो वे भी निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से गहरा रिश्ता रहा है. पार्टी को मजबूत करने में एड़ी चोटी एक कर दिया. राजद का वफादार सिपाही हूं.
अवार्ड मिलना चाहिए था, बदले में पनिशमेंट मिला है. वह दु:ख का दिन होगा, जिस दिन पार्टी से अलग हो जाऊंगा. श्री फातमी ने कहा कि तेजस्वी यादव स्पष्ट बोल चुके हैं कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिला है, वे चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं. राजद उसका न तो विरोध करेगा और न ही समर्थन. अन्य राज्यों व जिला की तरह फ्रेंडली चुनाव लड़ सकते हैं.