Advertisement
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रशासन करेगा कानूनी कार्रवाई
दरभंगा : आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सभी राजनीतिक दल करें. उल्लंघन की स्थिति में प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा. सदर एसडीओ सह अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी राकेश गुप्ता ने गुरुवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान यह बातें कही. श्री गुप्ता ने कहा कि किसी भी व्यक्ति, राजनीतिक दल, संगठन […]
दरभंगा : आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सभी राजनीतिक दल करें. उल्लंघन की स्थिति में प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा. सदर एसडीओ सह अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी राकेश गुप्ता ने गुरुवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान यह बातें कही.
श्री गुप्ता ने कहा कि किसी भी व्यक्ति, राजनीतिक दल, संगठन द्वारा राजनीतिक प्रयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस, धरना, प्रदर्शन, ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग बिना सक्षम पदाधिकारी के पूर्व अनुमति के नहीं कर सकेंगे. साथ ही अनुमति की शर्तों के प्रतिकूल कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा. कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक वर्जित रहेगा.
धार्मिक स्थल का उपयोग राजनीतिक प्रचार के लिए नहीं करना है. मतदाताओं को डराने-धमकाने और किसी भी तरह का प्रलोभन देना कार्रवाई के दायरे में आयेगा. अनुमंडल निर्वाचित पदाधिकारी श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाले प्रचार सामग्रियों का इस्तेमाल चुनाव-प्रचार के लिए नहीं किया जायेगा.
दंडाधिकारी, निर्वाचन कर्मियों एवं पुलिसकर्मियों को छोड़कर कोई भी व्यक्ति हथियार एवं मानव शरीर के लिए घातक हथियार का प्रदर्शन सार्वजनिक नहीं करेंगे. इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में कई आवश्यक जानकारियां दी गई. इसके अलावा निर्वाचन व्यय लेखा से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग की पुस्तिका के बारे में भी जानकारी दी गई.
छह डीजे समेत वाहनों को किया गया जब्त : दरभंगा. आदर्श आचार संहिता कोषांग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लहेरियासराय थाना, टाउन थाना, अलीनगर एवं बहेड़ा थाना क्षेत्र से छह डीजे के साथ वाहन को जब्त किया गया.
टाउन थाना क्षेत्र में साहिल साउंड सर्विस, अलीनगर थाना में सोनू भगत एंड सुरेंद्र भगत साउंड सर्विस, बहेड़ा थाना में रत्न मुखिया एंड राजू सहनी साउंड सर्विस पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. लहेरियासराय थाना में जब्त डीजे एवं वाहन मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement