12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से अस्पताल में बनेगा स्किल सेंटर

दरभंगा : डीएमसीएच में एक करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से स्किल सेंटर बनाया जायेगा. चिकित्सा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार को लेकर इसका निर्माण कराया जा रहा है. सेंटर में चिकित्सक, पारा मेडिकल कर्मचारी व नर्स को प्रशिक्षित किया जायेगा. इस दौरान सही समय पर सही चिकित्सा का गुर विशेषज्ञों द्वारा बताया जायेगा. इससे […]

दरभंगा : डीएमसीएच में एक करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से स्किल सेंटर बनाया जायेगा. चिकित्सा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार को लेकर इसका निर्माण कराया जा रहा है. सेंटर में चिकित्सक, पारा मेडिकल कर्मचारी व नर्स को प्रशिक्षित किया जायेगा.
इस दौरान सही समय पर सही चिकित्सा का गुर विशेषज्ञों द्वारा बताया जायेगा. इससे मरीजों की मृत्यु दर में कमी की संभावना बनेगी. केंद्र सरकार की ओर से चिकित्सा में गुणात्मक सुधार को लेकर उठाये जाने वाले कदम के तहत सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है. इसको लेकर डीएमसी प्रशासन की ओर से कवायद तेज हो चुकी है.
सेंटर के निर्माण को लेकर निविदा की प्रक्रिया चल रही है. योजना के अनुसार डीएमसीएच के ओपीडी के छत पर स्किल सेंटर का निर्माण कराया जायेगा. वहां प्रशिक्षक व प्रशिक्षु के लिये सभी बुनियादी सुविधा विकसित की जायेगी. सरकार ने निर्धारित राशि एक करोड़ 40 लाख आवंटित कर दी है. 250 वर्गफूट में सेंटर का निर्माण कराया जायेगा. सेंटर प्री फ्रेब्रीकेटेड होगा.
मरीजों के मृत्यु दर में आयेगी कमी : स्किल सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सक व कर्मी जब चिकित्सा करेंगे तो, बताया जाता है कि मरीजों के मृत्यू दर में कमी आयेगी. वर्तमान में पारंपरिक चिकित्सा व्यवस्था के तहत मरीजों का उपचार किया जाता है. प्रशिक्षण के बाद चिकित्सक व कर्मी गुणात्मक रूप से मरीजों की देख-रेख कर सकेंगे.
प्रशिक्षण से मरीजों को होगा फायदा
स्किल सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सक व कर्मी मरीजों का सही समय पर सटीक इलाज कर सकेंगे. सही तरीके से ट्रीटमेंट की विधि स्किल सेंटर में सिखायी जाएगी. इसके तहत चिकित्सक व कर्मियों को आपात स्थिति में आने वाले मरीजों की चिकित्सा प्रक्रिया के गुर बताये जायेंगे. प्रारंभिक अवस्था में एम्बुलेंस से उतारने से लेकर उपचार की अंतिम प्रक्रिया तक की हर कोण से जानकारी दी जायेगी.
बाहर के ट्रेनर करेंगे प्रशिक्षित
चिकित्सक, पारा मेडिकल कर्मचारी तथा परिचारिकाओं को प्रशिक्षत करने के लिए बाहर से विषय विशेषज्ञों की सेवा ली जायेगी. प्रशिक्षक डीएमसीएच के चिकित्सक आदि को सही समय पर उचित तरीके से चिकित्सा की व्यवस्था का प्रशिक्षण देंगे. मरीजों के प्राथमिक उपचार से लेकर बीमारी के सही डाइग्नोसिस आदि के बारे में सुक्षमता से जानकारी दी जायेगी.
टाइम मैनेजमेंट पर दिया जायेगा विशेष ध्यान
ट्रेनिंग के दौरान चिकित्सकों व कर्मियों को बताया जायेगा कि चिकित्सा के दौरान सही तरीके से समय का उपयोग कैसे किया जाये. बताया जायेगा कि निश्चित समय अंतराल पर किस विधि से मरीजों की जान बजायी जा सकती है. प्रशिक्षण में जानकारी दी जाएगी कि अंतिम समय तक मरीजों की देखभाल कैसे की जाय.
डीएसमीएच के ओपीडी के छत पर स्किल सेंटर का निर्माण कराया जायेगा. निविदा की प्रक्रिया चल रही है. केंद्र खुलने से अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा.
डॉ एचके झा,प्राचार्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें