10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरभंगा में 50 से अधिक मकान खाक, जिंदा जला मासूम बच्चा

कीरतपुर प्रखंड के झगरूआ में शॉर्ट सर्किट से लगी आग घनश्यामपुर (दरभंगा) : कीरतपुर प्रखंड के जमालपुर थाना क्षेत्र स्थित झगरूआ मुसहरी टोले में बुधवार को आग लगने से 50 से अधिक घर जल गये और एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट से मोहम्मद के घर में आग लग […]

कीरतपुर प्रखंड के झगरूआ में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

घनश्यामपुर (दरभंगा) : कीरतपुर प्रखंड के जमालपुर थाना क्षेत्र स्थित झगरूआ मुसहरी टोले में बुधवार को आग लगने से 50 से अधिक घर जल गये और एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट से मोहम्मद के घर में आग लग गयी.

तेज पछुआ हवा के कारण थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. 45 मिनट के भीतर सभी घर खाक हो गये. इसमें मो.जफीर के चार वर्षीय पुत्र मो. सईद की झुलसने से मौत हो गयी. जफीर के घर में आग लगने पर उसकी पत्नी गुल शबू अपने बेटे सईद को घर से बाहर निकालकर घर का सामान बचाने में जुट गयी. इसी बीच डर से बगल के नजरूल हक के घर में सईद घुस गया. उस समय तक नजरूल के घर तक आग नहीं पहुंची थी. देखते ही देखते आग ने नजरूल के घर को भी अपनी आगोश में ले लिया. इसके कारण सईद की मौत हो गयी.

अगलगी की घटना से भगदड़ मच गयी. सूचना मिलते ही एसडीओ ब्रजकिशोर लाल, किरतपुर के सीओ पंकज कुमार सिंह, जमालपुर थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा, सीआइ, कर्मचारी आदि पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि आग इस कदर विकराल थी कि किसी की हिम्मत निकट में जाने की नहीं हो रही थी.

मुजफ्फरपुर : बाटा शोरूम के गोदाम में आग, लाखों की संपत्ति जली

फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

मुजफ्फरपुर : मोतीझील स्थित बाटा शोरूम की पहली मंजिल पर स्थित गोदाम में बुधवार की दोपहर शाॅर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे अफरातफरी मच गयी.

करीब पांच घंटे बाद फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इसमें फायर बिग्रेड के दो कर्मी भी झुलस गये. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को डॉक्टर ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. आग लगने से धुएं का गुबार आसमान में काफी ऊंचा उठ रहा था.

आनन-फानन में शोरूम के कर्मियों ने उसमें रखे सामान को निकाल समीप के एक कपड़े की दुकान में रखा. करीब तीन किलोमीटर तक शहरी इलाके में धुआं फैल गया था. डर से कई दुकानदार दुकान में रखे सामान को बाहर निकालने लगे.

गोपालगंज : हार्डवेयर के गोदाम में लाखों की संपत्ति जली

गोपालगंज : शहर के कमला राय कॉलेज रोड स्थित मनोज हार्डवेयर के गोदाम में मंगलवार की देर रात शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि धीरे-धीरे गोदाम से अन्य कमरों में फैल गयी. दमकल ने करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

इस अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नुकसान हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात के करीब दो बजे आग की लपटों को देख आसपास के लोगों ने गोदाम मालिक को सूचना दी. आसपास के लोग घर छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. वहीं, मकान में मौजूद लोग भी अपनी जान बचाने के लिए बाहर निकल गये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel