बेनीपुर : बहेड़ा थाना की पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के धरौड़ा चौक स्थित मनभावन लाइन होटल पर शराब के नशे में रंगदारी मांगने एवं गाली गलौज करने के आरोप में समस्तीपुर निवासी गुजंन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
होटल संचालक शशिकांत झा ने होटल पर शराब के नशें में तीन व्यक्ति लालू राय, राधेश्याम राय एवं गुंजन कुमार मारपीट करते हुए बीस हजार रुपए महीने रंगदारी मांगने की शिकायत बहेड़ा पुलिस से की.
सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. गुंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बांकी दोनों पुलिस के पहुंचने पर भाग निकले. होटल संचालक ने तीनों के खिलाफ थाना में मारपीट, गाली-गलौज व रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पूछने पर थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने बताया कि मामला दर्ज कर गिरफ्तार गुजंन को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.